2022 में महिला-बच्चों के अश्लील पोस्ट, अब गिरफ्तार ..रायपुर में 36 से ज्यादा सेलफोन धारकों के खिलाफ इसी तरह के मामले दर्ज

Obscene posts of women and children in 2022, now arrested ..Similar cases registered against more than 36 cellphone holders, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) पुरानीबस्ती पुलिस ने बलौदाबाजार के गणेश चौक नयापारा निवासी 21 वर्षीय युवक प्रथम नायडू को मोबाइल फोन के जरिये महिलाओं व बच्चों के अश्लील तस्वीरें व वीडियो डाउनलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के बारे में मोबाइल नंबर के आधार पर दिल्ली एनसीआरबी ने सूचना भेजी थी। चूंकि मोबाइल फोन का इस्तेमाल लाखेनगर ढाल से गुजरने के दौरान किया गया, लिहाजा रायपुर एसपी के जरिये पुरानीबस्ती थाने को प्रकरण भेजा गया। पता चला कि 2022 में उसने सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड किया था। रायपुर में जांच प्रारंभ की गई तो आरोपी का सेलफोन मोवा क्षेत्र में चलते मिला। इसी आधार पर पुरानीबस्ती पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की।

तीन दर्जन से ज्यादा सेलफोन धारकों की तलाश

उल्लेखनीय है कि एनसीआरबी द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर तीन दर्जन से ज्यादा सेलफोन धारकों के खिलाफ इसी तरह के मामले दर्ज किए गए हैं। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। कुछ दिनों पहले पुरानीबस्ती थाने से ही एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी की गई थी। जबकि गुढ़ियारी, डीडी नगर समेत कई और थाने में भी ऐसे प्रकरण लंबित हैं लेकिन कार्रवाई में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। जबकि सोशल मीडिया पर महिलाओं को गुमनाम लोगों की ओर से ब्लैकमेल करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। उनकी निजी जानकारियां, तस्वीरें सोशल मीडिया साइट रेडिट पर साझा की जा रही हैं। पोर्नोग्राफी की वजह से यौन अपराधों में तेजी से वृद्धि हो रही है।

Category