छत्तीसगढ़ में कल से सभी स्कूल बंद, भीषण गर्मी के कारण स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया फैसला

All schools in Chhattisgarh will be closed from tomorrow, School Education Department took this decision due to extreme heat, School Teachers Association President Virendra Tiwari, Khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी पढ़ रही है। कई जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। बदलते मौसम और गर्मी की वजह से बच्चे बीमार भी पड़ रहे। इन सब के बीच छत्तीसगढ़ में कल से सभी स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया है. इस आदेश में शिक्षको को पृथक रखा गया है जिस पर शालेय शिक्षक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने मांग की है भीषण गर्मी का प्रभाव शिक्षकों पर भी पड़ेगा अतः संघ मांग करता है, कि भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षकों को भी ग्रीष्म अवकाश प्रदान करते हुए राहत दिया जाए। चुनाव कार्य आदेश का यथावत शिक्षक पालन करेंगे।

Category