महतारी वंदन की राशि अब मिलेगी पहली तारीख को

Mahtari Vandan amount will now be available on the first date, Chief Minister Vishnudev Sai, Chhattisgarh, Khabargali

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा - लोकसभा चुनाव खत्म होते ही महतारी वंदन योजना की राशि भी बंद हो जाएगी, बंद न होगी तो कटौती तो शुरू हो जाएगी

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को बालोद जिले के डौंडीलोहारा में महतारी वंदन योजना को लेकर कहा कि अब महीने के पहले सप्ताह में नहीं बल्कि पहली तारीख में ही ‘महतारी वंदन योजना’ की राशि जारी की जाएगी। पहले सरकार ने महीने की सात तारीख की तिथि तय की थी।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में राज्य की भाजपा सरकार की नवीन योजनाओं को लेकर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाते हुए एक्स में लिखा कि कांग्रेस सरकार में मिलने वाला हर सदस्य को 7 किलो चावल हुआ बंद, सांय सांय, नमक हुआ बंद सांय सांय, चना हुआ बंद, सांय सांय। उन्होंने नए राशन कार्ड की तस्वीर शेयर करते हुए आगे कहा कि मोदी की गारंटी इस कदर सांय सांय काम कर रही है कि लोकसभा चुनाव खत्म होते ही महतारी वंदन योजना की राशि भी बंद हो जाएगी, बंद न होगी तो कटौती तो शुरू हो जाएगी।

Category