रायपुर लोकसभा सीट पर 66.82 फीसदी मतदान, शहरी लोगों की तुलना में ग्रामीण ज्यादा सजग रहे

66.82% voting in Raipur Lok Sabha seat, rural people were more alert than urban people, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में रायपुर संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने 66.82 फीसदी मतदान किया। सबसे ज्यादा अभनपुर में 81.19 और सबसे कम रायपुर पश्चिम में 56.65 फीसदी वोट पड़े। भाजपा प्रत्याशी के विधानसभा सीट दक्षिण में पड़े 61.42 फीसदी वोट को छोड़ दें तो रायपुर के बाकी तीनों सीटों पर 60 फीसदी वोट भी नहीं पड़े जबकि आरंग में 72.33 व बलौदाबाजार में 73.24 तथा भाटापारा में पड़े ।

शहरी मतदाता फिर रहे उदासीन

कुल 69.53 फीसदी पड़े वोट बता रहे हैं शहरी लोगों की तुलना में ग्रामीण ज्यादा सजग रहे। जबकि मतदान के लिए सुबह और शाम एक-एक घंटे का समय भी बढ़ाया गया था। निर्वाचन आयोग के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार इस बार भी शहरी मतदाताओं की तुलना में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर अपने अधिकार का उपयोग किया। तेज धूप के बीच मौसम का मिजाज भी कल कुछ नरम था,निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं के लिए उचित व्यवस्था भी थी फिर भी अपेक्षित मतदान न होने से मतदाताओं की उदासीनता का कारण समझ से परे हैं। रायपुर शहर के दक्षिण को छोड़कर तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 60 से कम ही रहा, जबकि पांचों ग्रामीण क्षेत्रों की विधानसभाओं में इसका प्रतिशत 60 से अधिक रहा। मतदाताज जागरूकता के लिए तमाम प्रयास किए गए थे फिर भी लोगों का मतदान के प्रति रूझान नहीं होना भी चर्चा का विषय बन गया है कि आखिर क्यों ऐसा हुआ ?

Category