देवी मंदिरों में अष्टमी पर हवन पूजन

Havan Puja on Ashtami in Devi temples, Ashtami date of Chaitra Navratri, Mahamaya temple located in old colony, Akashvani Kali temple, Kankali temple, Amapara Sheetla temple, Banjari Mata University, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि पर मंगलवार को छत्तीसगढ़ के देवी मंदिरों में सुबह से ही देवी की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। राजधानी रायपुर के मंदिरों में सुबह से ही हवन और पूजा चल रही है। यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। पुरानी बस्ती स्थित महामाया मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन में ट्रस्ट के सदस्यों के साथ आमजन भी शामिल हुए। आकाशवाणी काली मंदिर,कंकाली मंदिर,आमापारा शीतला मंदिर,बंजारी माता यूनिवर्सिटी मेंं भी मुहूर्त समय पर अष्टमी हवन हुआ। कई जगहों आज और कल कन्या पूजन व भंडारा का भी आयोजन किया गया है। वही बुधवार को राम नवमी के मौके पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है।

Havan Puja on Ashtami in Devi temples, Ashtami date of Chaitra Navratri, Mahamaya temple located in old colony, Akashvani Kali temple, Kankali temple, Amapara Sheetla temple, Banjari Mata University, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

शहर के अलग-अलग मोहल्लो से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसी तरह शहर के प्राचीन कंकाली मंदिर में माता की विशेष पूजा-अर्चना का क्रम देर रात तक जारी रहा। सप्तमी तिथि पर ही सत्ती बाजार स्थित अंबे मंदिर में माता की महाआरती का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने हाथों में ज्योत की थाल लेकर शामिल हुए।

Category