ईरान का इजरायल पर अटैक.. 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइल दागे

Iran attacks Israel, fires more than 300 drones and missiles, Netanyahu speaks to Biden, India expresses concern over growing conflict, Khabargali

नेतन्याहू ने बाइडेन से की बात; भारत ने बढ़ते संघर्ष पर जतायी चिंता

यरूशलम (khabargali) ईरान ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए रविवार तड़के इजराइल पर हमला कर दिया और उस पर सैंकड़ों ड्रोन, बैलेस्टिक मिसाइल तथा क्रूज मिसाइल दागीं। एक सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइल दागी गईं, जिनमें से 99 प्रतिशत को हवा में ही नष्ट कर दिया गया। ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने कहा कि हमला खास ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया था। अमेरिका, कनाडा, संयुक्त राष्ट्र, जर्मनी आदि देशों ने इजराइल पर ईरान के हवाई हमले की निंदा की है। ईरान के इस हमले ने पश्चिम एशिया को क्षेत्रीय युद्ध के करीब धकेल दिया है।

हमले के बाद से इजराइल में हर कहीं साइरन की आवाजें सुनाईं दे रहीं हैं। सीरिया में एक अप्रैल को हवाई हमले में ईरानी वाणिज्य दूतावास में दो ईरानी जनरल के मारे जाने के बाद ईरान ने बदला लेने का प्रण लिया था। ईरान ने इस हमले के पीछे इजराइल का हाथ होने का आरोप लगाया था। हालांकि इजराइल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। यह पहली बार है जब ईरान ने देश की 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद शुरू हुई दशकों की दुश्मनी के बाद इजराइल पर सीधे तौर पर हमला किया है। इस्राइल-ईरान संघर्ष पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं। जो कुछ भी हो रहा है, वह चिंताजनक है।

अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र ने इजराइल पर ईरान के हमले की निंदा की

अमेरिका, कनाडा और संयुक्त राष्ट्र ने इजराइल पर ईरान के हमले की निंदा की है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक समन्वित जवाब तैयार करने को लेकर जी-7 देशों के नेताओं की एक बैठक बुलाने की बात कही है। इजराइली सेना ने रविवार को कहा कि ईरान द्वारा दागे गए 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइल में से 99 प्रतिशत से अधिक को मार गिराया गया। बाइडन ने कहा, ''हमने लगभग सभी ड्रोन और मिसाइल को मार गिराने में इजराइल की मदद की। ''

बाइडन ने शनिवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात करने के बाद कहा, ''आज ईरान ने और यमन, सीरिया एवं इराक से उसके सहयोगियों ने इजराइल में सैन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ एक अभूतपूर्व हवाई हमला किया। मैं इन हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। ''

भारतीय दूतवास ने जारी किए आपातकालीन फोन नंबर

इस्राइल स्थित भारतीय दूतावास ने रविवार को ताजा एडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों से शांत रहने और स्थानीय प्रशासन की तरफ से जारी सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की। सोशल मीडिया पोस्ट में दूतावास ने कहा, हम स्थितियों पर करीबी नजर रखे हुए हैं। दूतावास के अधिकारी इस्राइली अधिकारियों व समुदाय के लोगों से संपर्क में हैं, ताकि समुदाय के सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। दूतावास ने एक लिंक साझा करते हुए भारतीय नागरिकों से अपना पंजीयन कराने की अपील की। दूतावास ने 24 घंटे काम करने वाले फोन नंबर +972-547520711, +972-543278392 व ईमेल cons1.telaviv@mea.gov.in जारी किए हैं। भारतीय नागरिक आपात स्थिति में इन फोन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।