जग्गी हत्याकांड के पांच आरोपितों को सरेंडर करने मिली तीन सप्ताह की मोहलत

Five accused in Jaggi murder case got three weeks time to surrender, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) जग्गी हत्याकांड के पांच आरोपितों को सुप्रीम कोर्ट से सरेंडर पर राहत मिली है। इनमें याहया ढेबर, आरसी त्रिवेदी, एएस गिल, वी के पांडे और सूर्यकांत तिवारी शामिल है। इन्हें तीन सप्ताह बाद सरेंडर करना होगा। वहीं शेष आरोपियों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है। शेष आरोपी अब से कुछ देर बाद न्यायाधीश पंकज सिन्हा की कोर्ट में सरेंडर कर सकते है। इनमें अभय गोयल समेत अन्य आरोपी शामिल है। हत्या के 21 साल बाद हाईकोर्ट बिलासपुर ने निचली कोर्ट के आदेश को यथावत रखते हुए दोषियों का आजीवन कारावास की सजा बरकरार रखा था। इनमें से एक विक्रम शर्मा बुलटू पाठक की मृत्यु हो गई है। शेष सभी आज रायपुर जिला कोर्ट में सरेंडर कर सकते है।

Category