केजरीवाल की रिमांड अब 2 अप्रैल तक

Arvind Kejriwal got a big setback from Delhi High Court, court extended his remand till 2nd April, New Delhi, Khabargali

नई दिल्ली (khabargali) अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। उनकी रिमांड को कोर्ट ने 2 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। अब उनको कोर्ट के सामने 3 अप्रैल को पेश होना है। कोर्ट ने ईडी से कहा है कि उसके पास अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ जवाब देने के लिए 2 अप्रैल तक का समय है। 3 अप्रैल को इस मामले में सुनवाई होगी। दिल्ली हाई कोर्ट में केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई। सुबह एक दौर की सुनवाई के बाद दोपहर में दूसरे दौर की सुनवाई हुई। केजरीवाल की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने दलीलें पेश की। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने शाम 4.30 बजे तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया।याचिका में गिरफ्तारी और उसके बाद रिमांड को अवैध बताते हुए केजरीवाल की तत्काल रिहाई की मांग की गई है। न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा की कोर्ट में सुनवाई हुई।