all EVMs were kept under tight security and CCTV camera surveillance in the presence of representatives of second phase candidates

दूसरे चरण के प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सभी ईवीएम कड़ी सुरक्षा एवं सी सी टी वी कैमरा की निगरानी में रखे गए

रायपुर (khabargali) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रेक्षक की उपस्थिति में तथा प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रॉंग रूम सीलिंग किया गया। सुबह करीब 7बजे शुरू हुआ। कड़ी सुरक्षा एवं सी सी टी वी कैमरा की निगरानी में रहेगा सभी ईवीएम सुरक्षित। अब सीधा मतगणना के दिन खुलेंगे स्ट्रॉंग रूम।