Naxalism will be eradicated from Chhattisgarh within two years

कांकेर (khabargali) दो साल के भीतर छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा, नक्सलियों को चेताते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को चुनावी सभा में कहा कि वो सरेंडर कर दें, वरना लड़ाई का नतीजा तय है। हम नक्सलवाद को खत्म करके ही दम लेंगे। शाह ने कहा कि रामनवमीं पर इस बार रामलला टेंट में नहीं बल्कि भव्य मंदिर में जन्मदिन मनाया गया। कांग्रेस को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला, तो वो वोटबैंक के लालच में नहीं गए। मोदी सरकार न सिर्फ रामलला बल्कि काशी विश्वनाथ कारीडोर और केदारनाथ धाम को भी विकसित किया है। अब सोमनाथ मंदिर भी सोने का हो रहा है