Lok Sabha Elections 2024

सर्वाधिक मतदान रायगढ़ में

रायपुर (khabargali) लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मई, मंगलवार सुबह 7 बजे से शुरु हुआ जो शाम 6 बजे थमा। इस चरण में कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन सीधा मुकाबला सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस के बीच है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में शाम छह बजे तक 66.94 फीसदी मतदान दर्ज किया है। देर रात ये आंकड़े बढ़ सकते हैं।