15 सितंबर से,विदेशी ई कामर्स कंपनियों के खिलाफ कैट का हल्ला बोल विरोध

Foreign E-Commerce Company, Confederation of All India Traders, CAT, Amar Parwani, Jitendra Doshi, Vikram Singhdeo, Retail Business, Minister Piyush Goyal, Khabargali

रायपुर (khabargali) विदेशी ई कामर्स कंपनियों के खिलाफ देशभर के व्यापारी लामबंद हो गए है। कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा 15 सितंबर से विदेशी ई कामर्स कंपनियों के खिलाफ हल्ला बोल अभियान शुरू किया जाएगा। यह राष्ट्रीय अभियान 15 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसके लिए नौ सितंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित है। कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव ने बताया कि विदेशी ई कामर्स कंपनियों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। इसकी वजह से देश का खुदरा व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इन कंपनियों पर सख्ती बरतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द नए नियमों को लागू किया जाए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पारवानी ने बताया कि देश भर के 40 हजार से ज्यादा व्यापारी संगठन केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल द्वारा उपभोक्ता कानून के अंतर्गत ई कामर्स नियमों के ड्राफ्ट का खुला समर्थन करते है। नए नियमों के लागू होने के बाद ही खुदरा कारोबार के लिए सही साबित होगा।