भगवान राम और हनुमान को साथ लेकर विधायक विकास उपाध्याय ने किया जनसंपर्क

MLA Vikas Upadhyay did public relations by taking Lord Ram and Hanuman along, West MLA Vikas Upadhyay, Chhattisgarh Assembly Elections, Khabargali

शोलापुरी माता का दर्शन कर विधायक विकास उपाध्याय ने जन संपर्क अभियान की शुरुआत की

 कांग्रेस पार्टी के भरोसे का घोषणा पत्र जारी होने पर विधायक विकास उपाध्याय का क्षेत्र वासियों ने जगह जगह भव्यता से स्वागत किया

MLA Vikas Upadhyay did public relations by taking Lord Ram and Hanuman along, West MLA Vikas Upadhyay, Chhattisgarh Assembly Elections, Khabargali

रायपुर (khabargali) पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय सुबह से लेकर देर रात तक चुनावी प्रचार अभियान को तेज करते हुए खमतराई के सोलापुरी माता का दर्शन कर आशीर्वाद लेकर सन्याशी पारा संतोषी नगर, पंडित ईश्वरी चरण शुक्ल वार्ड में भगवान राम और हनुमान को साथ लेकर डोर टू डोर जनसंपर्क कर जन जन का आशीर्वाद लिया और सिख समाज,कुम्हार समाज,मानिकपुरी समाज के प्रतिनिधियों के द्वारा समाजिक बैठक में विधायक आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया विधायक विकास ने सभी सामाजिक जनों से मतदान कर समर्थन देने की अपील कर जन जन का आशीर्वाद प्राप्त किया।

आज विधायक विकास उपाध्याय का कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी भरोसे का घोषणा पत्र जारी होने के बाद जगह-जगह ठोल नगाड़ों के साथ मिठाई खिलाकर भव्यता के साथ स्वागत किया और सभी लोगों ने कहा कांग्रेस सरकार ने जो वादा किया था वह पूरा किया है।

इस अवसर विधायक विकास उपाध्याय ने कहा मेरे लिए आज का दिन येतिहासिक रहेगा हमारी सरकार जनता के भरोसे पर काम किया और आगे भी जनता के लिए स्वास्थ्य शिक्षा किसान मजदूर युवा महिला सभी को ध्यान में रखकर अपनी 20 वादों के साथ भरोसे का घोषणा पत्र जारी किया है निश्चित ही इस वादों से सभी छत्तीसगढ़ वासी एवं छत्तीसगढ़ महतारी की सच्ची सेवा हो सकेगी।

पति विकास के लिए सुबह से रात तक घूम रही संजना उपाध्याय

MLA Vikas Upadhyay did public relations by taking Lord Ram and Hanuman along, West MLA Vikas Upadhyay, Chhattisgarh Assembly Elections, Khabargali

कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय के लिए पत्नी संजना उपाध्याय सुबह से रात तक जनसंपर्क और बैठक कर रही हैं जिसमें उन्हें लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। सुबह आठ बजे से शुरू होने वाला जनसंपर्क रात तक जारी रहता है। रविवार को जनवंदन यात्रा के लिए श्रीमती उपाध्याय ने कन्हैया लाल बाजारी वार्ड, मारूति एन्क्लेव, अर्जुन विहार पहुँची। उन्होंने महंत तालाब कोटा, हीरापुर, कुकुरबेड़ा, परमानंद नगर, मोहबा बाजार में महिलाओं की बैठक ली।

MLA Vikas Upadhyay did public relations by taking Lord Ram and Hanuman along, West MLA Vikas Upadhyay, Chhattisgarh Assembly Elections, Khabargali

जनवंदन यात्रा के दौरान संजना उपाध्याय को आचार बनाकर जीवन-यापन करने वाली बुजुर्ग महिला ने आशीर्वाद के रूप में शगुन स्वरूप 51 रूपये की राशि भेंट की। बुजुर्ग महिला ने कहा कि बेटे और बहू को पूरा आशीर्वाद है, इसी तरह कोटा में बैठक के लिए महिलाओं ने पूरा घर सजाया था। श्रीमती उपाध्याय ने कहा कि विधायक विकास उपाध्याय पाँच साल तक जिस तरह लोगों के सुख-दुःख में खड़े रहे, उसे आज जनता याद कर रही है, उनका कहना है कि विकास ही हमारा बेटा है और सबकुछ वही है उसके अलावा कोई नहीं।

MLA Vikas Upadhyay did public relations by taking Lord Ram and Hanuman along, West MLA Vikas Upadhyay, Chhattisgarh Assembly Elections, Khabargali

 

Category