
अब तक देश में कुल मरीज हुए 28,34,755.. वहीं 53, 978 मरीजों की कोरोना ने जान ले ली है
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में विस्फोट लगातार जारी है. प्रदेश में दो दिनों में ही 1460 संक्रमित मरीज मिले. आज बुधवार को 652 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, जबकि 3 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 338 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. देश की बात करें तो 28,34,755 अब तक मरीज मिल चुके है वहीं 53, 978 मरीजों की कोरोना ने जान ले ली है.
प्रदेश में आज मिले 652 नए कोरोना मरीज
आज मिले नए 652 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर से 291, दुर्ग 77, बिलासपुर 49, रायगढ़ 41, सुकमा 27, बलौदाबाजार 25, कोरिया 24, राजनांदगांव व गरियाबंद 18-18, नारायणपुर 12, कोण्डागांव व बीजापुर 9-9, बस्तर, दंतेवाड़ा व कांकेर 7-7, सूरजपुर व जशपुर 5-5, महासमुंद, जांजगीर-चांपा व मुंगेली 4-4, बालोद, धमतरी, सरगुजा व बलरामपुर 2-2, कबीरधाम से 1 मरीज मिले है. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है.
कुल संक्रमितों की संख्या 17 हजार 485 हुई
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 17 हजार 485 पहुंच गई है. जिसमें से 11 हजार 185 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 6 हजार 139 मरीज सक्रिय है. वहीं राज्य में अब तक 161 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
जिलेवार आंकड़ा

- Log in to post comments