
नई दिल्ली (खबरगली) बिहार में वोटर कार्ड के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर विपक्षी पार्टियों का हंगामा जारी है। एसआईआर (SIR) को विपक्षी पार्टियों ने चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप तल लगा डाले। ऐसा हंगामा मचा कि मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। अब इससे सबक लेते हुए वोटर लिस्ट से नाम हटाने के विवाद को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने ‘ई-साइन’ फीचर शुरू किया है। इस बदलाव का मकसद वोटर्स की पहचान के दुरुपयोग को रोकना है, जिससे आलंद जैसे मामलों की दोहराव न हो।
इलेक्शन कमीशन ने यह बदलाव यह बदलाव राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के नाम बड़े पैमाने पर हटाने के लिए किए गए अनियमित आवेदनों के खुलासे के बाद किया गया है। इस तकनीकी सुविधा से मतदाता पहचान के दुरुपयोग को रोका जा सकेगा। इससे आलंद जैसे मामलों की दोहराव रूकेगा।
निर्वाचन आयोग ने अपने ईसीआईनेट पोर्टल और ऐप पर एक नया ‘ई-साइन’ फीचर पेश किया है। इस फीचर के तहत, वोटर्स को रजिस्ट्रेशन, नाम हटाने या सुधार के लिए आवेदन करते वक्त अपने आधार से जुड़े फोन नंबरों का उपयोग करके अपनी पहचान सत्यापित करनी होगी। पहले आवेदक बिना किसी सत्यापन के फॉर्म जमा कर सकते थे, जिससे पहचान के दुरुपयोग का खतरा था।
नया सिस्टम शुरू होने के बाद, जब कोई शख्स ईसीआईनेट पोर्टल पर फॉर्म 6 (नए रजिस्ट्रेशन के लिए), फॉर्म 7 (नाम हटाने के लिए), या फॉर्म 8 (सुधार के लिए) भरता है, तो उसे ‘ई-साइन’ की जरूरत पूरी करनी होगी। पोर्टल आवेदक को यह सुनिश्चित करने के लिए सचेत करता है कि मतदाता कार्ड और आधार कार्ड पर नाम समान हो और आधार व मोबाइल नंबर आपस में जुड़े हों। इसके बाद, आवेदक को एक बाहरी ई-साइन पोर्टल पर निर्देशित किया जाता है, जहां उसे अपना आधार नंबर दर्ज करना होता है।
ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन
आधार नंबर दर्ज करने के बाद, एक ‘आधार ओटीपी’ उस फोन नंबर पर भेजा जाता है, जो आधार से जुड़ा हुआ है। ओटीपी दर्ज करने और सहमति देने के बाद ही वेरिफिकेशन पूरा होता है। इसके बाद आवेदक को फॉर्म जमा करने के लिए वापस ईसीआईनेट पोर्टल पर भेजा जाता है। यह प्रक्रिया फर्जी आवेदनों को रोकने में मदद करेगी।
- Log in to post comments