

रायपुर (khabargali ) छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन जो की एक चैरिटेबल संस्था है , ज़कात बच्चो को पढाई के लिए मदद करती है , छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन जागरूक मुसलमानों का एक संगठन है जो लगातार 5 सालों से बच्चों को पढ़ाई के लिए मदद कर रहा है तथा अब तक 4000 बच्चों की मदद की जा चुकी है। छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए एक करियर गाइडेंस वर्कशॉप का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी गत 6 अक्टूबर , रविवार को वृन्दावन हॉल रायपुर में कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम “ INSPIRE 2019 “ का आयोजन किया गया “इस मौके पे शहर के उन प्रेरणादायक लोगो को आमंत्रित किया गया था जिन्होंने जिन्दगी में संघर्ष व कठिन परिश्रम कर उच्च मुकाम हासिल किया जो उन्होंने कभी सोचा था i
ज़कात फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस फंक्शन मे मुख्य अतिथि राकेश चतुर्वेदी , प्रधान वन संरक्षक , वन विभाग , पंकज जाधवानी सॉफ्ट स्किल ट्रेनर , हज कमेटी के CEO जनाब साजिद मेमन साहब व प्रोफेसर इमरान नदीम सिद्दीकी , मृगेन्द्र पाण्डेय , प्रमुख संवाददाता नई दुनिया , विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे i छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन के मेम्बर सैयद अकिल अहमद ने मंच का संचालन किया और बताया , डॉ इमरान नदीम सिद्दीकी ने बच्चो को उनके बेहतर भविष्य के लिए विभिन्न तरह के कोर्सेज के बारे मे जानकारी दी , जिससे वे आने वाले कल मे रोजगार के अवसर भी प्राप्त कर सके , मोबाइल मे समय नष्ट न करते हुए उसका सदउपयोग कर ऑनलाइन कोर्सेस करने की सलाह दी , नई दुनिया के प्रमुख संवाददाता मृगेन्द्र पाण्डेय ने कहा की आज नयी मीडिया अर्थात सोशल मिडिया की क्रांति है जिसमे बहुत सरलता से काम किया जा सकता औए यह एक सफल पेशा हो सकता है जिसमे ब्लॉगिंगऔर यूटयूब चैनल के बारे मे बताया i पंकज जाधवानी ( सॉफ्ट स्किल ट्रेनर ) ने समय प्रबंधन के लिए छोटे छोटे तरीके बताये और सफलता के रहस्य को समझाया i साजिद मेमन जी ने कहा की रस्ते मे आने वाली विभिन्न चुनौतियों को अगर सूची बनाकर देखे तो उनके दौर पर चुनौतिया ज्यादा थी और अवसर कम थे पर आज आवश्यकता है लगन व् परिश्रम की , उन्होंने बताया की परिश्रम ही सफलता की कुंजी है i राकेश चतुर्वेदी जी ने कहा के आपके जैसा कोई दूसरा नहीं होता और,नक़ल व् रोल मॉडल से आप अपनी योग्यता को सिमित कर देते है i और कहा के एक बेहतर इन्सान बनना ज्यादा जरुरी है और बताया के सफलता के लिए कोई शार्टकट नहीं होता और परिश्रम का कोई पर्याय नहीं है i ज़कात फाउंडेशन के मेम्बर मोहम्मद ताहिर ने बताया की इस आयोजन मे विभिन्न स्कूल व् कॉलेज के विद्यार्थियो ने भाग लिया और भविष्य मे ऐसे और कार्यक्रम करवाने के लिए कहा i शहर के बहुत से नागरिक भी इसमें शामिल हुए श्री मोहम्मद गौरी साहब , शकील अहमद , मखमूर इक़बाल, गुलजेब अहमद ,अब्दुल वहाब , नवाज़ खान , बिलाल आबिद, जावेद नूर , शकील साजिद , मो. अहमद भाई , असलम रोकड़िया और भी बहुत से मेम्बर व छात्र बड़ी संख्या मे मौजूद थे i

- Log in to post comments