छत्तीसगढ़ में आज कड़ाके की ठंड, कई जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट जारी

Chhattisgarh is experiencing severe cold today, with a yellow alert issued for several districts.

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ में ठंड ने एक बार फिर लोगों को कंपकंपी छुड़ा दी है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के उत्तरी और मध्य हिस्सों में आज शीतलहर का असर देखने को मिलेगा। सुबह के समय धूप निकलने के बावजूद धुंध और ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने कई जिलों में कोल्ड वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि राहत की खबर यह है कि अगले 24 घंटे बाद तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार हैं।

शुक्रवार को प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहा। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रायपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग के कुछ इलाकों में शीतलहर चली। फिलहाल प्रदेश में कोई सक्रिय मौसम प्रणाली नहीं है और कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार आज कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, कबीरधाम, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बालोद, दुर्ग और रायपुर जिलों के एक-दो पॉकेट में शीतलहर चल सकती है। इन सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

राजधानी रायपुर में आज सुबह के वक्त धुंध छाई रह सकती है। दिनभर मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जिससे सुबह-शाम कड़ाके की ठंड महसूस होगी।


मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों में तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, जिससे प्रदेशवासियों को ठंड से कुछ राहत मिलेगी। फिलहाल लोगों को सुबह और रात के समय गर्म कपड़े पहनने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Category