दी इंस्टीस्टूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया रायपुर शाखा की नई कार्यकारिणी घोषि

Institute of Chartered Accountants of India, Amitabh Dubey, President, Dhaval Shah, Secretary, GST Specialist Sunil P Jain, Ravi Gwalani, Ravi Jain, Gopal Agarwal, Rashmi Bhangla, Vikas Golcha Raipur, Khabargali

अमिताभ दुबे बने अध्यक्ष , धवल शाह सचिव

इंदौर से जीएसटी विशेषज्ञ सुनील पी जैन जी व्याख्यान देने पधारे

 रायपुर (khabargali) इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की २०२२-२३ के लिए नई कार्यकारणी का गठन किया गया,जिसमें सी ए अमिताभ दुबे को अधक्ष्य,उपाध्यक्ष सी ए रवि ग्वालानी ,सचिव सी ए धवल शाह ,कोषाध्क्षय सी ए रवि जैन ,सिकासा अधक्ष्य सी ए गोपाल अग्रवाल और सदस्यों के रूप में सी ए विकास गोलछा और सी ए रश्मि बांगला बनाए गए।

सी ए अमिताभ दुबे ने अपने उद्बोधन में बताया की रायपुर ब्रांच की नई टीम अच्छा काम करेगी,प्रोफेशन की बहुत जिम्मेदारिया होती है। देश की अर्थव्यस्था में सी ए का प्रोफेशन सबसे अहम होता है। उन्होंने यह भी कहा की पूरी टीम मिलकर काम करेगी एवम सबको साथ लेकर चला जाएगा।उन्होंने आगे बताया कि अभी शाखा सब कमेटी की घोषणा जल्द करेगी, जिसमें एक चेयरमैन, एक वाइस चेयरमैन और 3 से 5 सदस्य रहेंगे, ऐसी लगभग 20 सब कमेटी बनाई जाती हैं। सी ए किशोर बरडिया जो की रायपुर ब्रांच के पूर्व अधक्ष्य रहे इस बार वो कानपूर के रीजनल चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफिस के नए उपाध्क्षय चुने गए उनको रायपुर ब्रांच ने शॉल एवम श्रीफल से सन्मानित किया।

ये है नई कार्यकारिणी

वर्ष 2022_23 के लिए अमिताभ दुबे बने अध्यक्ष , रवि ग्वालानी उपाध्यक्ष, धवल शाह सचिव, रवि जैन कोषाध्यक्ष, गोपाल अग्रवाल स्टूडेंट्स विंग के अध्यक्ष,  रश्मि भंगला एवम विकास गोलछा कार्यकारिणी सदस्य।

 इस पदभार ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि रायपुर के वरिष्ठ एवम पूर्व अध्यक्ष सी ए बंकिम शुक्ला थे। इस अवसर पर उन्होंने सभी नए रायपुर ब्रांच के मेंबर्स का स्वागत किया, और सभी मेंबर्स को प्रोत्साहित किया और हार्दिक शुभकामनाये दिए। शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमिताभ दुबे एवम उपाध्यक्ष रवि ग्वालानी ने संयुक्त तौर पर बताया कि मैनेजिंग कमेटी का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है जिसमें अध्यक्ष का कार्यकाल 1 वर्ष का ही होता है उसके पश्चात कमेटी आपस में नया अध्यक्ष एवम बाकी के पदों के लिए आपस में से ही चुनती है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की स्थापना भारत की संसद ने 1949 में को थी और लगभग 41 वर्ष पहले रायपुर शाखा की स्थापना इसी संसदीय कानून के अंतर्गत की गई थी।

ज्ञात हो रायपुर शाखा की नई मैनेजिंग कमेटी का चुनाव हाल ही में संपन्न हुआ था, जिसमें रायपुर शाखा के 1500 से ज्यादा चार्टेड एकाउंटेंट्स ने अपने मतों का प्रयोग कर के नई कार्यकारिणी को चुना था। 10 लोग चुनाव में खड़े हुए थे जिसमें से 7 लोग चुन कर के आए थे। इन 7 सदस्यों का कार्यकाल 3 वर्ष का रहेगा। कार्यक्रम महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज,समता कॉलोनी रायपुर में किया गया था।

CA सुनील जैन स्पीकर इन्होने जीएसटी लॉ में इनपुट टैक्स क्रेडिट व रीसेंट बदलाव फेक बिल ,गलत इनपुट से दंड व प्रभाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला, बजट में आए जीएसटी अधिनियम में बदलाव के संबंध में विस्तार से सभी मेंबर्स जानकारी दी। रायपुर के वरिष्ठ व बहुतायत में नए चार्टर्ड एकाउंटेंट्स शामिल हुए। सुनील जैन जी ने नए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को किस तरह से GST समझा एवम पढ़ा जाए इसकी विस्तार में जानकारी दी।

कार्यक्रम में श्री अमर पारवानी - अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज,श्री आदित्य मुंद्रा चेयरमैन यंग इंडिया रायपुर चैप्टर,गुलाब केडिया अध्यक्ष इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ,रायपुर ,श्री राजेश गोलछा सचिव फेडरेशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ,श्री जीतेन्द्र दोषी अध्यक्ष कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स ,श्री राजेश अग्रवाल -डायरेक्टर GK TMT श्री -उमेश चितलंगिआ -चेयरमैन CII छत्तीसगढ़ चैप्टर, रायपुर शाखा के पूर्व अध्यक्ष, महिलाएं, युवा वर्ग के 300 से ज्यादा चार्टेड एकाउंटेंट्स विशेष तौर पर उपस्थित थे।