मौसम विभाग ने किसानों को दी यह सलाह

Meteorological Department gave this advice to farmers, Chhattisgarh, Khabargali,

रायपुर (khabargali) क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र रायपुर ने पिछले तीन दिनों से मौसम में हुए बदलाव को देखते हुए किसानों को सलाह दिया हैं कि 20 मार्च को मध्यम बादल छाए रहने के साथ ही मध्यम वर्षा होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए सिंचाई कार्य अगले दो दिनों तक न करें। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार धान की फसल में कीटनाशक दवाई का छिड़काव अगले दो दिनों तक न करें। किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि जो फसल कट गई है उसे सुरक्षित स्थान में रखें। गेहूं की फसल अगर कट गई हो तो उसे सुरक्षित स्थान पर रखें, चने की फसल का कटाई का कार्य अगले दो दिनों तक न करें। गन्ना एवं मक्का की फसल में सिंचाई का कार्य अगले दो दिनों तक न करें । ग्रीष्मकालीन साग-सब्जी वाली फसलों में माहू (एफिड) के प्रकोप की आशंका है इसके लिए सतत् निगरानी रखे।

ग्रीष्मकालीन सब्जियों की बोआई का कार्य अगले दो दिनों तक न करें। भिंडी एवं भटे की फसल को बेधक कीटो से बचाने के लिए 10 फिरोमेन ट्रेप प्रति एकड़ लगाएं। कीट ग्रस्त पौधे के ऊपरी मुरझाएं हिस्से को मसलकर तोड़ देवें। फल वृक्षों में थाला का निर्माण करें। खाद एवं उर्वरक की संतुलित मात्रा का प्रयोग अगले दो दिनों तक न करें। ग्रीष्मकालीन सब्जियां जैसे लौकी, तोरई, करेला, कद्दू, गिलकी, तरबूज, खरबूज, खीरा एवं ककड़ी की बोवाई/रोपाई करने का उचित समय है। समय पर बोई गई रबी की फसलें जो पककर तैयार हो चुकी है जैसे - चना, मटर, सरसों, मसूर एवं तिवड़ा फसलों की कटाई का कार्य मौसम साफ रहने पर करें अगर कट गई हो तो उसे सुरक्षित स्थान पर रखें। अदरक, हल्दी एवं कंदवर्गीय फसलों की खुदाई मौसम साफ रहने पर करें अगर कट गई हो तो उसे सुरक्षित स्थान पर रखें।

Category