मुख्यमंत्री निवास में बिखरा हरेली का रंग

Hareli, CM Baghel, agricultural instruments, duly worshiped Gaumata, climbed the gedi, ran the bhaura, danced Raut, Karma dance, tribal dance, folk artist, traditional Chhattisgarhi musical instrument, Chhattisgarh, Khabargali.

सीएम बघेल ने कृषि यंत्रों और गौमाता की विधिवत पूजा अर्चना की..

 

Hareli, CM Baghel, agricultural instruments, duly worshiped Gaumata, climbed the gedi, ran the bhaura, danced Raut, Karma dance, tribal dance, folk artist, traditional Chhattisgarhi musical instrument, Chhattisgarh, Khabargali.

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली की बड़ी धूम रही । सीएम ने सबसे पहले कृषि यंत्रों की विधिवत पूजा अर्चना की। गौमाता को चारा खिलाया और उसकी पूजा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उसके बाद गेड़ी चढ़े, भौरा चलाया और राउत नाचा, करमा नृत्य, आदिवासी नृत्य के लोक कलाकार परंपरागत छत्तीसगढिय़ा वाद्य यंत्रों के धुन पर थिरकते रहे। रहचुली का भी सपरिवार आंनद उठाया। स्व सहायता समूहों को प्रोत्साहन राशि का वितरण भी किया।

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हरेली पर्व के कार्यक्रम में गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, महिला एवँ बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिय़ा, संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज, श्री चन्द्रदेव राय, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राजेश्री राम सुंदर दास, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल,छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा विधायक श्री सतनारायण शर्मा, श्री अनूप नाग, श्री चन्दन कश्यप, श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, पूर्व सांसद श्रीमती छाया वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Category