
नई शिक्षा नीति की पांचवीं वर्षगांठ पर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में अभिनव कार्यक्रम
रायपुर (खबरगली) आज 29 जुलाई को नई शिक्षा नीति की पांचवीं वर्षगांठ है.पांच वर्ष पूर्व आज ही के दिन नरेन्द्र मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू की थी. नई शिक्षा नीति के प्रावधानों,सिद्धांतों,उल्लेखनीय सफलताओं को लेकर आज सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय देवेंद्र नगर रायपुर में शिक्षकों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. समस्त शिक्षक पूरे उत्साह से क्विज प्रतियोगिता में सहभागी हुए.
क्विज प्रतियोगिता में नई शिक्षा नीति की मुख्य विशेषता क्या है.? नई शिक्षा नीति को भारत केन्द्रित शिक्षा नीति क्यों कहा जा रहा है.? भविष्य में स्कूलों में प्रायमरी एजुकेशन किस भाषा में होगा.? बोर्ड परीक्षा के बारे में क्या नियम होंगे.?व्यावसायिक शिक्षा कौन सी कक्षा से प्रारंभ होगी.? ऐसे अनेक रोचक एवं ज्ञानवर्धक प्रश्नों का समावेश था.
विद्यालय के सचिव संजय जोशी के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में विजेता शिक्षकों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा.
- Log in to post comments