सोशल मीडिया कमेंट को लेकर ताबड़तोड़ चाकूबाजी, एक युवक की मौत, 5 नाबालिगों सहित 8 गिरफ्तार

A youth was killed in a stabbing incident over a social media comment, and eight people, including five minors, were arrested.

नई दिल्ली (खबरगली) दिल्ली में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने को लेकर शुरू हुआ विवाद एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। दक्षिण-पूर्वी जिले के जैतपुर इलाके में गुरुवार देर रात समझौते के बहाने बुलाकर तीन युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया। इस हमले में 21 वर्षीय कृष्णा साहू की मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त सन्नी और प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और कार्रवाई करते हुए पांच नाबालिगों समेत कुल आठ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

दक्षिण-पूर्व जिला के पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि मृतक कृष्णा साहू (21) अपने परिवार के साथ हरी नगर एक्सटेंशन, शुक्र बाजार रोड इलाके में रहता था। वह एक फैक्टरी में काम करता था और परिवार का इकलौता कमाने वाला था। उसके परिवार में बुजुर्ग माता-पिता और तीन बहनें हैं। हमले में घायल सन्नी (21) और प्रिंस (19) जैतपुर इलाके के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, सन्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। उसके पेट और जांघों पर चाकू के आधा दर्जन से अधिक घाव पाए गए हैं। वहीं, प्रिंस को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

पुलिस के अनुसार, 15 जनवरी की देर रात कंट्रोल रूम को मीठापुर स्थित अग्रवाल धर्मशाला के पास चाकूबाजी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही जैतपुर थाना पुलिस, क्राइम टीम और एफएसएल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि तीनों घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। पुलिस टीम जब अस्पताल पहुंची, तो डॉक्टरों ने कृष्णा साहू (21) को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल प्रिंस (19) के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दक्षिण-पूर्व जिला के पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और स्थानीय मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की। इसके बाद अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दीपक कुमार, आशीष, नीरज कुमार और पांच नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किए गए चाकू, घटना के समय पहने कपड़े और एक दोपहिया वाहन बरामद किया गया है। पांच नाबालिगों को जे जे बोर्ड (Juvenile Justice Board) के समक्ष पेश किया गया है।
 

Category