18 अक्टूबर से शत प्रतिशत क्षमता के साथ होगा घरेलू उड़ानों का संचालन

domestic flight, global pandemic corona virus, ministry of civil aviation, air travel, guidelines, khabargali

देश में कमजोर हुआ कोरोना

नई दिल्ली (khabargali) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के भारत में कम होते मामलों के मद्देनजर सरकार ने 18 अक्टूबर से यात्रियों की शत प्रतिशत क्षमता के साथ घरेलू उड़ानों के संचालन की अनुमति दे दी है। हालांकि उड़ान के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करना होगा। वर्तमान में 85 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ घरेलू उड़ानों का संचालन किया जा रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि अनुसूचित घरेलू संचालन और हवाई यात्रा के लिए यात्रियों की मांग को देखते हुए फैसला लिया गया है कि 18 अक्टूबर से सीमा संबंधी कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

सस्ती हो सकती है हवाई यात्रा

सरकार के इस फैसले से यात्रियों को भी काफी राहत मिलेगी। इसका सीधा असर हवाई यात्रा की टिकट पर पड़ सकता है। अभी क्षमता कम होने की वजह से एयरलाइन कंपनियों को टिकट की कीमत अधिक रखनी पड़ रही थी, जिसमें अब राहत दी जा सकती है।

कमजोर हुआ कोरोना

देश में एक दिन में कोविड-19 के 14,313 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,39,85,920 हो गई। पिछले 224 दिन की अवधि में एक दिन में सामने आए संक्रमण के यह सबसे कम मामले हैं। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.04 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 181 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,50,963 हो गई। देश में लगातार 18 दिनों से एक दिन में कोविड-19 के 30 हजार से कम और 107 दिन से 50 हजार से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 2,14,900 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.63 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.04 प्रतिशत हो गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।