आज ओपन माइक व कवि सम्मेलन में होगी आंचलिक कवियों की प्रस्तुति 

kavi sammelan

टाउन हॉल में सरस कविताओं व कहानियों में दिखेगा नो टू प्लास्टिक का रंग

रायपुर ( khabargali) प्रतिबंधित प्लास्टिक से शहर को मुक्त करने संचालित अभियान के तहत टाउन हॉल में ओपन माइक व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।पावस प्रसंग श्रृंखला के अंतर्गत टाउन हॉल में आयोजित यह कार्यक्रम 12 अक्टूबर  दोपहर 3:00 बजे से आयोजित हुआ, जिसमें  पहले ओपन माइक कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों के युवा प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में अपनी कहानियों के माध्यम से रायपुरियंस को संदेश दिया।

अभी शाम 7 बजे से कवि सम्मेलन का आगाज 

आज शाम 7:00 बजे से कवि सम्मेलन का आगाज होगा, जिसमें नगर की उदीयमान बाल कवयित्री भव्या सूर्या की मौजूदगी के बीच रामेश्वर वैष्णव, रमेश विश्वहार, सुखन्वर हुसैन सहित 10 से भी अधिक अंचल के कवि अपनी रचना पाठ करेंगे।
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और राग फाउंडेशन की टीम इस प्रस्तुति में राजेन्द्र मौर्य अनिल कांत बख्शी, आलोक शर्मा, किशोर तिवारी, कृष्णा भारती, मनोज शुक्ला, दिनेश  दिव्य भी अपनी कविताओं से रायपुर वासियों का मनोरंजन करेंगे। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क है।

Image removed.