छत्तीसगढ़ में 74 प्रतिशत वोटिंग में महिलाओं ने दिखाया उत्साह...जानें 70 सीटों का हाल

Chhattisgarh Assembly Elections, 68.15% voting so far in Chhattisgarh, know the status of 70 seats, 3 people died, one martyr, Khabargali

मतदान के चलते एक जवान के शहीद होने समेत 3 अन्य की हुई मौत

इस चरण में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को 70 सीटों के लिए दूसरे एवं अंतिम चरण का मतदान शाम पांच बजे समाप्त हो गया। इस चरण में महिलाओं ने भारी मतदान किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने मीडिया को बताया कि देर रात तक 74 फीसदी से ज्यादा मतदान होने की जानकारी प्राप्त हुई है। बताते चलें कि सभी जिलों के मतदान दलों के लौटने के बाद मतदान प्रतिशत में और बढ़ोतरी हो सकती है। मतदान समाप्ति के समय तक राज्य के 68.15 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। फिलहाल ये फाइनल डेटा नहीं है। राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के लिये 1,63,14,479 मतदाता थे। इस चरण में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया।

सबसे ज्यादा कुरूद तो सबसे कम रायपुर दक्षिण में मतदान

गरियाबंद जिले की बिंद्रानवागढ़ विधानसभा सीट के 9 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ। बाकी के सभी मतदान केंद्रों में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए शाम 5 बजे तक कुल 68.15% मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान कुरूद विधानसभा में हुआ, यहां 82.60% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं सबसे कम मतदान रायपुर दक्षिण विधानसभा में 52.11% हुआ है। छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को हो चुका है। पहले चरण में 78% मतदान हुआ था। इसमें सबसे कम मतदान बीजापुर विधानसभा में 48.37% हुआ था। वहीं सबसे ज्यादा मतदान बस्तर में 84.67% हुआ था।

2018 के मुकाबले में कम वोटिंग

 अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ जहां शाम पांच बजे तक मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे मतदान की समाप्ति तक 70 सीटों के 68.15 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। अधिकारियों ने बताया कि यह आंकड़ा अंतिम नहीं है। अन्य क्षेत्रों से जानकारी मिलने के बाद यह आंकड़ा बढ़ सकता है। पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण में 72 सीटों पर हुए मतदान में 76.62 फीसदी मतदान हुआ था ।

समयवार दूसरे चरण चुनाव की 70 सीटों पर मतदान का प्रतिशत

सुबह 09 बजे तक 5.71 प्रतिशत मतदान

सुबह 11 बजे तक 19.65 प्रतिशत मतदान

दोपहर 01 बजे तक 37.87 प्रतिशत मतदान

दोपहर 03 बजे तक 55.31 प्रतिशत

शाम 05 बजे तक 68.15% प्रतिशत मतदान

पहले चरण के मतदान में 20 सीटों पर मतदान की प्रतिशत

 20 सीटों पर कुल 78 प्रतिशत मतदान

सुबह 11 बजे तक 22.97 प्रतिशत मतदान

दोपहर 01 बजे तक 44.55 प्रतिशत मतदान

दोपहर 03 बजे तक 60.92 प्रतिशत शाम

05 बजे तक 70.87 प्रतिशत मतदान

70 विधानसभा सीटों पर मतदान का प्रतिशत

 रायपुर उत्तर में 54.50 प्रतिशत , रायपुर दक्षिण में 52.11 प्रतिशत , रायपुर पश्चिम में 54.68 प्रतिशत , रायपुर ग्रामीण में 53.80 प्रतिशत , अभनपुर में 60.13 प्रतिशत , अहिवारा में 67.77 प्रतिशत , अकलतरा में 67.97 प्रतिशत , अंबिकापुर में 65.5 प्रतिशत, आरंग में 68.60 प्रतिशत , बैकुंठपुर में 73.56 प्रतिशत, बलौदाबाजार में 72 प्रतिशत, बसना में 70.30 प्रतिशत, बेलतरा में 59.8 प्रतिशत , बेमेतरा में 73.44 प्रतिशत, भरतपुर सोहनत में 67.94 प्रतिशत, भाटापारा में 74.27 प्रतिशत , भटगांव में 67.5 प्रतिशत, भिलाई नगर में 63.54 प्रतिशत , बिलाईगढ़ में 69.18 प्रतिशत , बिलासपुर में 56.28 प्रतिशत , बिल्हा में 66.39 प्रतिशत, बिंद्रानवागढ़ में 71.05 प्रतिशत, चंद्रपुर में 62.50 प्रतिशत , धमतरी में 78.80 प्रतिशत, धरमजयगढ़ में 72.36 प्रतिशत , धरसीवां में 71.86 प्रतिशत , डोंडी लोहारा 75.01 प्रतिशत, दुर्ग शहर में 62.80 प्रतिशत , दुर्ग ग्रामीण में 69 प्रतिशत , गुंडरदेही में 78.27 प्रतिशत , जैजैपुर में 60.70 प्रतिशत , जांजगीर चांपा में 68.63 प्रतिशत , जशपुर में 70.47 प्रतिशत , कसडोल में 67.19 प्रतिशत , कटघोरा में 71.63 प्रतिशत, खल्लारी में 70.69 प्रतिशत , खरसिया में 81.43 प्रतिशत , कोरबा में 65.83 प्रतिशत , कोटा में 65.69 प्रतिशत , कुनकुरी में 72.66 प्रतिशत, कुरूद में 82.5 प्रतिशत , लैलूंगा में 76.42 प्रतिशत, लोरमी में 64.48 प्रतिशत , लुंड्रा में 70.50 प्रतिशत , महासमुंद में 68.6 प्रतिशत , मनेंद्रगढ़ में 69.90 प्रतिशत , मरवाही में 71.20 प्रतिशत, मस्तूरी में 59.50 प्रतिशत , मुंगेली में 65.89 प्रतिशत, नवागढ़ में 72.73 प्रतिशत , पाली-तानाखार में 79.35 प्रतिशत , पामगढ़ में 60.20 प्रतिशत, पाटन में 75.54 प्रतिशत, पत्थलगांव में 71.25 प्रतिशत , प्रतापपुर में 63.46 प्रतिशत, प्रेमनगर में 68. 5 प्रतिशत, रायगढ़ में 71.23 प्रतिशत, राजिम में 71.5 प्रतिशत , रामानुजगंज में 65.50 प्रतिशत, रामपुर में 70.34 प्रतिशत , साजा में 72.65 प्रतिशत , सक्ति में 68.90 प्रतिशत , सामरी में 70.40 प्रतिशत , संजारी बालोद में 79.63 प्रतिशत, सरायपाली में 71.12 प्रतिशत, सारंगढ़ में 78.4 प्रतिशत, सिहावा में 78.20 प्रतिशत , सीतापुर में 68.40 प्रतिशत, तखतपुर में 61.5 प्रतिशत , वैशाली नगर में 53 प्रतिशत

 शुरू में धीमा रहा मतदान

अधिकारियों ने बताया कि आज शुरुआत में मतदान धीमा रहा, लेकिन समय बीतने के साथ ही मतदाता बड़ी संख्या में मतदान के लिए अपने घरों से निकलने लगे। बाद में मतदान केंद्रों के सामने लंबी कतारें देखी गई।बड़ेगोबरा मतदान केंद्र बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र के उन नौ मतदान केंद्रों में से एक है जहां सुबह सात बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक मतदान हुआ।

3 लोगों की मौत, एक शहीद

 राज्य के नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेगोबरा गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में मतदान दल की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के प्रधान आरक्षक जोगिंदर सिंह की मृत्यु हो गई। वहीं बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा क्षेत्र में एक महिला की मतदान के दौरान मृत्यु हो गई। कसडोल विधानसभा सीट के रिटर्निंग अधिकारी भूपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र के मल्दा ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र क्रमांक 76 में सहोदरा बाई निषाद (58) मतदान के लिए कतार में खड़ी थी। उन्होंने बताया कि वह अपनी बारी का इंतजार कर रही थी तभी अचानक नीचे गिर पड़ी। मतदानकर्मियों की सहायता से परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक अन्य घटना में कोरिया जिले के कोरिया वन मंडल के अंतर्गत खड़गवां वन परिक्षेत्र के मंगोरा गांव में मतदान करने जा रहे ग्रामीण उमेन्द्र सिंह (25) की जंगली हाथी के हमले में मृत्यु हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सिंह जब घर से निकला तब गांव के करीब एक जंगली हाथी विचरण कर रहा था। हाथी को देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे, जब सिंह वहां पहुंचा तब हाथी भीड़ की तरफ दौड़ा और सिंह को कुचलकर मार डाला। सिंह के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि दी गई है।

Category