जीएसटी मंत्री सिंहदेव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जीएसटी की समीक्षा बैठक

GST Minister, TS Singhdeo, Commercial Tax Department, Integrated GST, Petroleum and GST Compensation, Chhattisgarh, Khabargali

अगस्त 2021 तक राजस्व प्राप्तियों समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों की हुई विस्तृत समीक्षा

रायपुर (khabargali) आज जीएसटी मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने वाणिज्यिक कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सिविल लाइंस स्थित में विभागीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने अगस्त 2021 तक राजस्व संग्रहण की समीक्षा की, जिसमें उन्होंने इंटेग्रेटेड जीएसटी, पेट्रोलियम व जीएसटी क्षतिपूर्ति समेत अन्य संग्रहण का विस्तृत अवलोकन किया। इस बैठक में राजस्व लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्तियों में वर्ष 2020-21 के एसजीएसटी के लक्ष्य 7754 करोड़ के विरुद्ध 8065 करोड़ (104.01%) व वैट में 3746 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध 4315 करोड़ (115.19%) प्राप्त हुआ है। वहीं वर्ष 2021-22 में अब तक लक्ष्य का कुल 39.70% प्राप्त हो चुका है। इसी के साथ विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अगस्त तक 48% की वृद्धि के साथ कुल प्राप्त राजस्व में वृद्धि देखने को मिली है।

GST Minister, TS Singhdeo, Commercial Tax Department, Integrated GST, Petroleum and GST Compensation, Chhattisgarh, Khabargali

जीएसटी मंत्री श्री सिंहदेव ने जीएसटी क्षतिपूर्ति पर विचार व्यक्त किये, जिसमें कुल लंबित राशि 4038.55 करोड़ के विरुद्ध अब तक कुल 2621.91 करोड़ की राशि प्राप्त हो चुकी है एवं 1416.64 करोड़ की राशि अब तक लंबित है। इसके उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों ने बैंक खाते सीज कर बकाया वसूली की जानकारी दी, जिसमें 2674 बकायादारों के खाते सीज कर 2021 प्रकरणों में 55.80 करोड़ की राशि वसूल की गई है एवं 345.25 करोड़ की राशि शेष है। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों ने बकाया वसूली की जानकारी, जब्ती से संबंधित प्रकरणों में प्रतिवेदन, कर निर्धारण तथा वसूली की जानकारी, जीएसटी के अंतर्गत टॉप डीलर्स के रिटर्न फाइलिंग से संबंधित जानकारी समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां विस्तृत रूप से साझा की एवं जीएसटी मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने वाणिज्यिक कर संग्रहण में वृद्धि करने की दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।

Category