जीत की ओर बीजेपी, भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे सीएम साय, देखें अब तक के नतीजे

BJP on the way to victory, CM Sai will reach BJP office, see results so far  Cg News Hindi News cg big News latest News Khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए सेजबहार में में सुबह से 8 बजे से लगातार वोटो की गिनती जारी है। भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्त्ता मतगणना में स्थल में जुटे हुए है। अब तक 11 राउंड की गिनती हो चुकी है। बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को करीब 48042 वोट मिल चुके है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 24640 वोट मिले है।

भाजपा अब तक मिले वोटों में 23402 वोट से आगे चल रही है। इस बीच खबर है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर पहुंचने वाले हैं। यहां सीएम बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं। 

पोस्टल बैलेट की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई है और शुरू से ही बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी बढ़त बनाए हुए हैं. इसके लेकर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल बना हुआ है। 

पहला राउंड 

सुनील सोनी बीजेपी 3583, आकाश शर्मा कांग्रेस 2798 वोट मिले। 

दूसरा राउंड 

सुनील सोनी बीजेपी 7651, आकाश शर्मा कांग्रेस 4245 वोट मिले। 

तीसरा राउंड 

सुनील सोनी बीजेपी 11240, आकाश शर्मा कांग्रेस 5202 वोट मिले। 

चौथा राउंड 

सुनील सोनी बीजेपी 14374, आकाश शर्मा कांग्रेस, 8738 वोट मिले। 

पांचवा राउंड

सुनील सोनी बीजेपी 18578, आकाश शर्मा कांग्रेस 10213 वोट मिले। 

छठवा राउंड 

सुनील सोनी बीजेपी 23107, आकाश शर्मा कांग्रेस 11821 वोट मिले.

सातवां राउंड 

सुनील सोनी बीजेपी 27911, आकाश शर्मा कांग्रेस 14083 वोट मिले। 

आठवें राउंड के बाद 

सुनील सोनी बीजेपी 31619, आकाश शर्मा कांग्रेस 17243 वोट मिले। 

दसवां राउंड 

सुनील सोनी बीजेपी 42667, आकाश शर्मा कांग्रेस 22038 वोट मिले। 

ग्यारहवें चरण

सुनील सोनी बीजेपी 48042, आकाश शर्मा कांग्रेस 24640 वोट मिले। 

बारहवें चरण 

सुनील सोनी बीजेपी 53382, आकाश शर्मा कांग्रेस  26852 वोट मिले। 


 

Category