कल पेश होगा रायपुर नगर-निगम का बजट, सभी वर्ग को मिलेगा फायदा

कल पेश होगा रायपुर नगर-निगम का बजट, सभी वर्ग को मिलेगा फायदा खबरगली  Raipur Municipal Corporation's budget will be presented tomorrow, all sections will benefit cg news raipur news cg big news latest news khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर में 28 मार्च को नगर-निगम का बजट पेश होगा। रायपुर नगर निगम में 15 साल बाद बीजेपी सत्ता में आई है। ऐसे में भाजपा महापौर मीनल चौबे 28 मार्च को अपना पहला बजट पेश करेंगी। 

इसे लेकर निगम प्रशासन की तैयारी पूरी हो चुकी है। भाजपा महापौर मीनल चौबे अपने पहले बजट को लेकर उत्साहित है। महापौर ने दावा करते हुए कहा कि, इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा। सभी वर्ग के लिये सुविधाओं का समावेश होगा।

Related Articles