लॉकडाउन के चलते नागरिकों की सेवाओं के लिए रायपुर नगर निगम ने शुरू किया “फूड सप्लाई सेंटर” और डोर स्टेप डिलीवरी

raipur nagar nigam, dor step delivery, khabargali

निगम ने डोर स्टेप डिलीवरी के लिए ज़ोन वार नम्बर

जारी किए दानदाता व सहायता के इच्छुक भी कर सकेंगे कॉल

रायपुर (khabargali) कोरोना वायरस के खौफ और उससे बचने के लिए शहर बंद की वजह से आम नागरिकों को असुविधा ना हो, इसके लिए रायपुर स्मार्ट सिटी व नगर निगम ने जिला प्रशासन की देखरेख में महत्वपूर्ण “फूड सप्लाई कंट्रोल” रूम स्थापित किया है। कंट्रोल रूम नंबर (0771- 4055574) पर कॉल कर ऐसे सभी नागरिक जो विषम परिस्थितियों में अपने योगदान के द्वारा अनाज जिसमें चावल, दाल, पापड़, तेल, बड़ी, आलू, टमाटर समेत जरूरी खाद्य आदि शामिल हैं, प्रदान करने हेतु कॉल कर सकते हैं। निगम ने डोर स्टेप डिलीवरी के लिए ज़ोन वार नम्बर जारी किए हैं। यह कॉल सेंटर उन लोगों तक जिन्हें भोजन-अनाज आदि की जरूरत है, अपने विशेष वाहनों के जरिए सुलभ कराएगा।

जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर की सामाजिक संस्थाएं व स्व सहायता समूह के सदस्य इस कंट्रोल रूम के जुड़कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से नगर निगम के सभी जोन में उपलब्ध दवा-दुकानें, जिनसे ऑनलाइन दवाईयां मंगाई जा सकती हैं, उसकी भी जानकारी दी जा रही है। कोई भी व्यक्ति या संस्था जो दान की इच्छुक हैं वह भी इस कॉल सेंटर पर कॉल कर अपनी सहायता प्रदान कर सकते हैं। इसके अलावा उन परिवारों तक जिन्हें भोजन, दवा जैसी जरूरी आवश्यकताओं की जानकारी चाहिए वह भी इस कॉल सेंटर में कॉल कर सहायता प्राप्त सकते हैं।

इस लिंक पर जाकर ऑनलाईन मदद कर सकते हैं

आर्थिक सहायता प्रदान करने के इच्छुक व्यक्ति व संस्थाएं https://www.ketto.org/fundraiser/RaipurCOVIDReliefFund

लिंक पर जाकर ऑनलाइन अपनी सहायता राशि प्रदान कर सकते हैं।

 

Related Articles