महंत के PM मोदी पर ‘हेट स्पीच’ को लेकर सियासी बवाल! BJP नेताओं ने की निर्वाचन आयोग में शिकायत

Political uproar over Mahant's 'hate speech' on PM Modi! BJP leaders complained to Election Commission, BJP General Secretary, Sanjay Srivastava said there cannot be a bigger hate speech than this, immediate action should be taken, Chhattisgarh, Khabargali

संजय श्रीवास्तव बोले इससे बड़ी हेटस्पीच नहीं हो सकती तत्काल कार्यवाही की जाए

रायपुर (khabargali) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र और विवादित टिप्पणी पर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें ,भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव निर्वाचन समिति के संयोजक विजय मिश्रा ,भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी निर्वाचन समिति के सहसंयोजक मोहन पवार एवं ओबीसी मोर्चा के जिला के अध्यक्ष सुनील चौधरी ने निर्वाचन आयोग (Election Commission) में शिकायत की।

भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि, कांग्रेस नेता चरण दास महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता-प्रतिपक्ष के पद पर पदासीन हैं I किन्तु उनके द्वारा स्वयं के पद की गरिमा में विपरीत देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के सन्दर्भ में हेट-स्पीच (अमर्यादित बयान) देकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम-जनमानस को प्रधानमंत्री जी के विरुद्ध हिंसा हेतु दुष्प्रेरित करने (भड़काने) के उद्देश्य से राजनंदगांव में आम-सभा के दौरान घोर विवादित बयान दिया गया है।

दिनांक 02/04/2024, मंगलवार को राजनांदगांव के स्टेट हाईस्कूल मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित लोक-सभा प्रत्यासी भूपेश बघेल तथा देवेन्द्र यादव के समर्थन में आयोजित कांग्रेस की चुनावी सभा में श्री चरण दास महंत ने कहा कि, “हमें एक ऐसा आदमी चाहिए जो लाठी पकड़ सके। हमें सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए। मोदी के सामने आंख मिलाकर बात कर सके, ऐसा एक ही आदमी है, जिसे आप सांसद बनाओगे, वही मोदी के सामने लाठी पकड़कर खड़ा हो सकता है ।”

उन्होंने यह भी कहा कि, “रात-दिन एक करके मोदी को घेरने वाला आदमी चाहिए। यह आदमी भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव हो सकते हैं। इसलिए उन्हें जिताकर दिल्ली भेजिए।,” चरण दास महंत द्वारा आम सभा के दौरान देश के निर्वाचित प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के विरुद्ध “लाठी पकड़ने” तथा “सिर फोड़ने” जैसे वाक्यांशों के प्रयोग स्पष्तः उनके द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम जनता को प्रधानमंत्री जी एवं विपक्षियों के विरुद्ध सामूहिक हिंसा हेतु दुष्प्रेरित करने के उद्देश्य से दिए गए हैं I

श्री महंत के द्वारा आम-सभा के दौरान देश के निर्वाचित प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के विरुद्ध “लाठी पकड़ने” तथा “सिर फोड़ने” जैसे वाक्यांशों के प्रयोग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम जनता को प्रधानमंत्री जी के विरुद्ध सामूहिक हिंसा हेतु दुष्प्रेरित करना स्पष्तः राजद्रोह जैसे गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। उनका यह भाषण कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित प्रत्यासी भूपेश बघेल तथा देवेन्द्र यादव के समर्थन में दिया गया हैं तथा इन प्रत्यासियों द्वारा इसका कोई विरोध अथवा खंडन भी नहीं किया है। जिससे स्पष्ट है कि श्री भूपेश बघेल तथा श्री देवेन्द्र यादव भी इस अपराध में शामिल हैं। महंत के द्वारा इस बयान के माध्यम से एक तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम जनता को सामूहिक हिंसा हतु भड़काने का प्रयास किया है तो दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को भयभीत करने का भी प्रयास किया गया है। इस प्रकार महंत आपराधिक बल के द्वारा आगामी लोक-सभा चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। इस स्थिति में चरण दास महंत के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया जाना तथा भूपेश बघेल तथा देवेन्द्र यादव के चुनाव प्रचार में रोक लगायी जानी आवश्यक है।

अतः उपरोक्त तथ्यों का गंभीरता से संज्ञान लिया जाकर कांग्रेस पार्टी के नेता चरण दास महंत के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने तथा भूपेश बघेल तथा देवेन्द्र यादव के चुनाव प्रचार में रोक लगाये जाने सम्बन्धी निर्देश जारी करें जिसिसे निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किये जा सकें।