वहीं, ईश्वर और नीरज सुना ने रजत पदक जीता
रायपुर (खबरगली) मध्य प्रदेश के बालाघाट में आयोजित 'नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2026' में रायपुर के विजय विद्या मंदिर हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय के पांच खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल पांच पदक अपने नाम किए।
पदक विजेताओं की सूची
प्रतियोगिता में कड़ी चुनौती पेश करते हुए रूप बागड़े, बी. अनुष्का और मनीष सुना ने शानदार खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक (Gold Medal) हासिल किया। वहीं, ईश्वर और नीरज सुना ने अपनी श्रेणियों में बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक (Silver Medal) जीतकर विद्यालय का मान बढ़ाया।
विद्यालय में हर्ष का माहौल
विद्यार्थियों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विजय विद्या मंदिर हाई स्कूल परिवार में जश्न का माहौल है। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए हार्दिक बधाई दी है। प्राचार्या सुषमा दुबे ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि इन छात्रों ने न केवल स्कूल का, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।
ये हैँ विजेता खिलाड़ी

- Log in to post comments