प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए आवेदन प्रकिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई

प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए आवेदन प्रकिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई खबरगलीApplication process for free admission in private schools has started, apply like this   cg news cg big news cg hindi news cg latest news khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में शिक्षा के अधिकार के तहत प्राइवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च है। 1 और 2 मई को लॉटरी निकाली जाएगी. इसके बाद अगली प्रक्रिया शुरू होगी। 

50 हजार से अधिक सीटों पर दाखिला 

छत्तीसगढ़ में इस साल 6,744 निजी स्कूलों में कुल 50,413 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। नोडल अधिकारी 25 अप्रैल तक जमा किए गए दस्तावेजों की जांच करेंगे। लॉटरी के माध्यम से 1 और 2 मई को सीटों का आवंटन किया जाएगा। यह प्रक्रिया 5 से 30 मई तक चलेगी। 

कैसे करें आवेदन ?

RTE के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए माता-पिता शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://rte.cg.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकेअलावा आधिकारिक ऑनलाइन सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। 

दूसरे चरण में होगा खाली सीटों पर एडमिशन 

प्राइवेट स्कूलों में गरीब वर्ग के बच्चों को शिक्षा के अधिकार के तहत प्रवेश की प्रकिया जारी है. पहले चरण में 51,293 सीटों में अगर सीटें खाली रह जाती है। तो  उन संबंधित स्‍कूलों में प्रवेश के लिए दोबारा से आवेदन मांगे जाएंगे। दूसरे चरण में पुनः आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। दस्तावेजों की जांच के बाद निजी स्कूलों में एडमिशन मिल सकता है। 

Category