प्रेस क्लब चुनाव का काउंटडाउन शुरू.. देर रात ये है तश्वीर

Countdown of Press Club elections begins.. this is the picture late night, Raipur Press Club elections, Chhattisgarh, Khabargali

(khabargali) राजधानी के प्रेस क्लब के चुनाव का अब काउंट डाउन शुरू हो गया गया है, ये खबर लिखते तक अब कुछ घंटे ही रह गए हैं जब मतदान शुरू हो जाएगा, बहरहाल ख़बरगली ने देर रात प्रेस क्लब में जो मंजर देखा वो आपके सामने है, सारे पैनलों ने इस वक्त  जो बैनर-पोस्टर प्रेस क्लब के सामने लगाएं हैं, वो आपको देखने मिलेगा..कल दोपहर तक इनकी संख्या में इजाफा भी तय है। फिलहाल राह चलते लोगों के लिए ये पोस्टर कौतूहल का विषय भी बने हुए हैं कि हो क्या रहा है यहाँ ?

शनिवार को  प्रेस क्लब के सामने पत्रकारों और उनके वाहनों का रेला देखने  मिलेगा, आम नागरिक शायद वहाँ से गुजर नहीं पाएंगे, उन्हें वैकल्पिक रास्ता चुनना होगा।  बहरहाल मतदान करने आने वाले पत्रकार सदस्यों के वाहन की पार्किंग से लेकर अन्य अव्यवस्था भी प्रशासन के ही जिम्मे है। दरअसल इस बार पहली बार रायपुर प्रेस क्लब के चुनाव की जिम्मेदारी प्रशासन की है।

प्रदेश की राजधानी के चलते यह चुनाव हाईप्रोफाइल हो चुका है। वर्तमान सरकार और पूर्ववर्ती सरकार की भी इस चुनाव पर नजर है। इस प्रतिष्ठित प्रेस क्लब के चुनाव के प्रत्याशियों  के प्रचार के चलते  कई फेरे लगा चुके हैं अखबारों और मीडिया हाउस के दफ्तरों में। तमाम सोशल मीडिया में आरोप-प्रत्यारोप के साथ आकर्षक वादें किए जा रहे हैं। हालांकि ऐसा चुनाव के वक्त माहौल हो ही जाता है वर्ना क्लब के सदस्य एकजुट हैं। पिछले कई बार जब भी ऐसा मौका आया है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को अपनी भूमिका निभानी है या अपने पत्रकार साथी पर कोई संकट आया ही तो अन्य पत्रकार सदस्यों की एकजुटता मिसाल बनी है।

अब कल शाम शनिवार को 7 बजे के बाद मतदान के बाद नतीजे आते ही शायद राजधानी में रहवासियों को नया नजारा भी देखने मिलेगा। पत्रकारों के लिए कल विशेष दिन रहेगा। खास कर चुने हुए प्रत्याशियों का। परिणाम आने के बाद विजयी प्रत्याशियों का रैला सभी छोटे-बड़े मीडिया हाउस में जायेगा और अपनी कृतघ्नता प्रकट करेगा। फटाखे फूटेंगे, गुलाल से चहरे रंगे जाएंगे, जो जीतेंगे उनके चेहरे खिलेंगे, जो हारेंगे वो मुर्झायेंगे, जीते हुओं के सौजन्य से खास जश्न भी होगा। ज्यादातर सदस्य तो अपनी जिम्मेदारी समझ अपना मत डालकर हमेशा की तरह अपनी बड़ी जिम्मेदारी मतलब अपनी नौकरी में व्यस्त हो जाएंगे ।  बहरहाल करीब 700 सदस्य कल वोट डालने वाले है ये सोच कर ही  कि नए चुन हुए पदाधिकारी उनके अपने हक में फैसले लेंगे और प्रेस क्लब की तश्वीर और बेहतरी से बदलेगी।

Countdown of Press Club elections begins.. this is the picture late night, Raipur Press Club elections, Chhattisgarh, KhabargaliCountdown of Press Club elections begins.. this is the picture late night, Raipur Press Club elections, Chhattisgarh, KhabargaliCountdown of Press Club elections begins.. this is the picture late night, Raipur Press Club elections, Chhattisgarh, KhabargaliCountdown of Press Club elections begins.. this is the picture late night, Raipur Press Club elections, Chhattisgarh, KhabargaliCountdown of Press Club elections begins.. this is the picture late night, Raipur Press Club elections, Chhattisgarh, KhabargaliCountdown of Press Club elections begins.. this is the picture late night, Raipur Press Club elections, Chhattisgarh, KhabargaliCountdown of Press Club elections begins.. this is the picture late night, Raipur Press Club elections, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category