पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा के घर फिर छापा, दस्तावेज जब्त

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा के घर फिर छापा, दस्तावेज जब्त खबरगली Former CM Bhupesh Baghel's OSD Ashish Verma's house raided again, documents seized  cg news hindi news cg big latest news khabargali

रायपुर (khabargali) सीबीआई ने महादेश सट्टा प्रकरण की जांच करने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तत्कालीन ओएसडी आशीष वर्मा के भिलाई -3 स्थित पदुम नगर के आवास पर शनिवार को दूसरी बार छापेमारी की। करीब 5 घंटे तक भिलाई स्थित आवास में तलाशी के बाद प्रॉपर्टी के दस्तावेजों को जब्त किया। साथ ही महादेव सट्टा के प्रमोटर्स के संबंध में पूछताछ कर बयान लिया। 

बताया जाता है कि छापे की जद में आने वाले अन्य अफसरों के साथ संबंधों और उनके भूमिका की जानकारी ली। वहीं तलाशी के दौरान बरामद प्रॉपर्टी का ब्योरा लिया। पूछताछ के दौरान सट्टा प्रकरण में अपनी संलिप्तता से इनकार करते हुए पूरे प्रकरण से किसी भी तरह के लेना-देना नहीं होने की बात कही। बता दें कि पिछले दिनों छापेमारी के दौरान परिजनों के साथ कश्मीर में होने के कारण उनके आवास पर नोटिस चस्पा की गई थी।

वापिस लौटाने पर नोटिस में लिखे हुए नंबर पर लौटाने की जानकारी दी। इसके बाद सुबह करीब 9 बजे सीबीआई ने सील किए गए घर को खोलने के बाद सभी की उपस्थिति में तलाशी ली। यह सिलसिला दोपहर करीब 2.30 बजे तक चला।

सीबीआई के लौटने के बाद आशीष वर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वह 20 मार्च को परिवार सहित कश्मीर गए थे। शुक्रवार को वापस लौटने पर उन्होंने सीबीआई की नोटिस देखने के बाद उसमें लिखे गए नंबर को देखकर सीबीआई को फोन किया। साथ ही बताया कि सीबीआई अफसरों ने आईटी रिटर्न की फाइल के अलावा जमीन के दस्तावेजों की फोटो कापी को जब्त किया है।
 

Category