मोवा में श्रीराम जी के मायरा परिवार संघ द्वारा आयोजन
रायपुर (खबरगली) राजधानी के मोवा क्षेत्र में इन दिनों धार्मिक और आध्यात्मिक उत्साह का माहौल है।श्रीराम जी का मायरा परिवार संघ द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन 4 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक दलदल सिवनी रोड स्थित अशोका आइकॉन (क्लब हाउस) में किया जा रहा है।
अयोध्या के प्रसिद्ध प्रवक्ता कर रहे कथा वाचन
श्रीधाम अयोध्या जी से पधारे सुप्रसिद्ध कथा प्रवक्ता आचार्य श्री रवि मोहन जी महाराज अपनी ओजस्वी वाणी से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से सायं 7 बजे तक निर्धारित है, जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर आध्यात्मिक लाभ उठा रहे हैं।
प्रमुख प्रसंगों का जीवंत वर्णन
4 जनवरी को कलश स्थापना के साथ शुरू हुए इस आयोजन में अब तक भगवान विष्णु-लक्ष्मी चरित्र, शिव विवाह और वामन अवतार जैसे प्रसंगों का वर्णन किया जा चुका है। आगामी दिनों में कृष्ण जन्म, बाल लीलाएं, रुक्मिणी मंगल विवाह एवं भक्त सुदामा चरित्र जैसे प्रेरणादायक प्रसंगों का भावपूर्ण चित्रण किया जाएगा।
आयोजन समिति की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक श्री सुरेश गोयल खेदड़िया एवं आयोजन समिति के सभी सदस्य जुटे हुए हैं। आयोजन में नगर के गणमान्य नागरिक और भारी संख्या में भक्तजन शामिल होकर पुण्य लाभ ले रहे हैं।
11 जनवरी को होगा समापन और महाप्रसाद
इस भक्तिमय अनुष्ठान का समापन रविवार, 11 जनवरी को होगा। इस दिन प्रातः 11 बजे हवन एवं पूर्णाहुति संपन्न होगी, जिसके पश्चात दोपहर 1 बजे से विशाल महाप्रसाद (भंडारा) का वितरण किया जाएगा। श्रीराम जी का मायरा परिवार संघ ने समस्त धर्मप्रेमी जनता को इस दिव्य आयोजन में सम्मिलित होने का सप्रेम आमंत्रण दिया है।
- Log in to post comments