सावधान!! 6 बजे के बाद सड़क पर घूमते मिले, तो वहीं होगा कोरोना टेस्ट और...

Chhattisgarh, Rajdhani, Corona, District Administration, Fines, Karona Test, Positive, Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ की राजधानी में बढ़ते कोरोना की तेज रफ्तार के चलते जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। यदि 6 बजे के बाद बेवजह कोई भी बाहर घूमता मिला, तो उसका रास्ते में ही कोरोना टेस्ट लिया जाएगा। आज से सभी चौक-चौराहों पर पुलिस की टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात कर दिए गए हैं। रायपुर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी दुकानें शाम 6 बजे के बाद बंद रहेंगी। यदि 6 बजे के बाद बेवजह कोई भी बाहर घूमता मिला, तो उसका वहीं कोरोना टेस्ट लिया जाएगा और अगर वह पॉजिटिव मिला तो उसे कोविड सेंटर या अस्पताल ले जाया जाएगा। आपको बता देंं कि पंजाब में भी ऐसी ही कार्रवाई की जा रही हैै।

जुर्माना भी लगेगा

इस अभियान के मुताबिक 6 बजे के बाद घूमते मिले लोगों का सिर्फ करोना टेस्ट ही नहीं होगा, बल्कि मास्क नहीं पहनने वालों पर निर्धारित जुर्माना भी लगाया जाएगा।

लोग कोरोना गाइडलाइन पालन नहीं कर रहे इसलिए यह जरूरी: जिला चिकित्सा अधिकारी

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि राजधानी में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। जनता कोरोना गाइडलाइन को मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के साथ आज से संयुक्त अभियान शुरू किया जाएगा।

20 से 40 साल के लोग टॉरगेट पर

जिला चिकित्सा अधिकारी ने ये भी बताया कि 20-40 साल तक के लोग ज़्यादा कोरोना पॉज़िटिव आ रहे हैं, क्योंकि यही लोग ज़्यादातर घर से बाहर रहते हैं और संक्रमण को फैलाने का काम कर रहे हैं।

Category