सुब्रत साहू को मिली सहकारिता विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी, आदेश जारी

सुब्रत साहू को मिली सहकारिता विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी, आदेश जारी खबरगली Subrat Sahu gets additional responsibility of Cooperative Department, order issued  cg news cg big news cg latest news cg hindi news cg latest news khabargali

रायपुर (khabargali) राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के आठ आईएएस अफसरों की जिमेदारी में बदलाव किया गया है। अपर मुय सचिव सुब्रत साहू को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सहकारिता विभाग की अतिरिक्त जिमेदारी दी गई है। वहीं 2014 बैच के आईएएस कुंदन कुमार को भी वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ रायपुर विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव जय प्रकाश मौर्य को माटीकला बोर्ड का प्रबंध संचालक बनाया गया है। इसके अलावा उन्हें हस्तशिल्प विकास बोर्ड की भी जिमेदारी दी गई है। उनके पदभार ग्रहण करने के बाद यशवंत कुमार हस्तशिल्प विकास बोर्ड के प्रभार से मुक्त होंगे। 

रिमीजियुस एक्का नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव के प्रभार से मुक्त करते हुए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का संचालक बनाया गया है। आईएएस रजत बंसल को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सुशासन एवं अभिसरण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। उद्यानिकी संचालक जगदीश एस. को चिराग परियोजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर की जिमेदारी सौंपी गई है। उनके पदभार ग्रहण करने के बाद रवि मित्तल इस प्रभार से मुक्त होंगे।

Category