ट्रिपल सवारी बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की गयी जान, एक ही हालत गंभीर

ट्रिपल सवारी बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की गयी जान, एक ही हालत गंभीर खबरगली Triple rider bike met with an accident, two people lost their lives, one in critical condition cg news latest news cg big news hindi news khabargli

कांकेर (khabargali) उत्तर बस्तर कांकेर जिले के चारामा क्षेत्र में हुए भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही जान चली गयी। वहीं एक युवक गम्भीर रूप घायल है जिन्हें जिला अस्पताल कांकेर रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक हादसा बीते शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है,जहां बाईक सवार तीन युवक चारामा से अपने गांव साल्हेटोला लौट रहे थे, उसी दौरान ऊंकारी गांव के पास सामने से आ रही अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी,जिससे तीनों युवक उछलकर सड़क किनारे खेत में जा गिरे।

बताया जा रहा है कि इस भीषण हादसे में रिंकू मंडावी और धनंजय टेकाम की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल संतोष कांगे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया,जहां उनके हालत को देखते हुए जिला अस्पताल कांकेर रेफर किया गया है,इधर हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

Category