गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का दुःखद निधन

Manohar parrikar, Goa, cm, death, bjp
Image removed.

नई दिल्ली। ख़बरगली।पणजी- गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर नहीं रहे. 63 साल की उम्र में आज उनका शाम उनका निधन हो गया. शनिवार से ही उनकी हालत बेहद नाजुद बनी हुई थी, जिसके बाद डाक्टरों की गहन निगरानी में उन्हें रखा गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. पर्रिकर के निधन पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत तमाम आला नेताओं ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. गौरतलब है कि फरवरी 2018 में पर्रिकर को पैंक्रियाटिक कैंसर की पहचान हुई थी. वह गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यू यॉर्क के अस्पतालों में इलाज करा चुके हैं, जिन दिनों वह बेहद बीमार थे, तब भी वह राज्य की विधानसभा में 2019-20 का बजट पेश करने आए थे. इस दौरान उन्होंने बेहद आत्मविश्वास से कहा था, ‘मैं जोश में भी हूं और होश में भी हूं। नाक में ड्रिप लगाए हुए वह कार्यालय जाते थे और बैठक लिया करते थे। आपको बता दें कि मनोहर पर्रिकर की पत्नी भी कैंसर से जंग लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गई थीं। मनोहर पर्रिकर ईमानदार और सादगी भरा जीवन जीने वाले नेताओं में से थे। आईआईटी मुंबई से ग्रेजुएट कर मनोहर पर्रिकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय प्रचारक रहे। तीन बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे। मंनोहर पर्रिकर के निधन से भाजपा व गोवा प्रदेश वासियों को अपूर्णीय क्षति हुई है। भाजपा के बड़े नेताओं सहित सभी ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भवभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। इधर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हमने एक कर्मयोगी कार्यकर्ता को खोया है। उनकी वैचारिक विशालता सामाजिक जीवन में कार्य करने वालों को सदैव पे्ररित करती रहेगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर पार्रीकर हमेशा राष्ट्रवाद के उपासक के तौर पर सदैव याद किये जायेंगे। उनका राजनीतिक जीवन में योगदान हम सबके स्मृतियों में रहेगा।

Related Articles