ब्रेकिंग न्यूज़: अब सभी अधिकारी/कर्मचारियों को रोजाना आना होगा कार्यालय… देखें छत्तीसगढ़ शासन का जारी आदेश

Chhattisgarh government, khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने छत्तीसगढ़ के समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, विशेष सचिव को पत्र जारी कर निर्देशानुसार मंत्रालय के विभागों के संचालन हेतु समस्त मंत्रालय सेवा के अधिकारी/कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा है.

3 मई को 50% उपस्थिति निर्धारित की थी

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य में लॉक डाउन अवधि में कार्यालयों के संचालन के संबंध में 3 मई 2020 को जारी पत्र में एक तिहाई अधिकारी /कर्मचारी की उपस्थिति हेतु रोस्टर के माध्यम से ड्यूटी लगाई गई थी. तत्पश्चात 19 मई 2020 को जारी पत्र में कार्यालय में अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति 50% निर्धारित की गई थी. नए निर्देशानुसार पुराने समस्त आदेश निरस्त हो गए हैं और अब समस्त मंत्रालय के कर्मचारियों/ अधिकारियों को उपस्थिति देनी होगी.

Related Articles