बस्तर में 2.6 फीसदी घटा मतदान

Voting decreased by 2.6% in Bastar, first phase of Lok Sabha elections, UBGL exploded during polling, one Jawan martyred, Assistant Commandant injured due to explosion of pressure bomb of Naxalites, Chhattisgarh, Khabargali

मतदान में इतनी तेज गिरावट और वृद्धि पर पार्टियों का मंथन शुरू

सचिंर्ग के दौरान फटा यूबीजीएल एक जवान शहीद, नक्सलियों का प्रेशर बम फटने से सहायक कमांडेंट घायल

रायपुर (khabargali) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट पर शुक्रवार अपराह्न शाम 5 बजे तक 63.41 फीसी मतदान का आंकड़ा आया है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि देर रात तक आने वाले आंकड़ों के साथ मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव जितना पहुंच जाएगा। पिछले चुनाव में बस्तर लोकसभा में 66.04 फीसदी मतदान हुआ था। बस्तर लोकसभा की शहरी सीट जगदलपुर में पिछले चुनाव से 12.06 फीसदी कम मतदान हुआ है। बस्तर में ये गिरावट 8.5 और नारायणपुर में 5.46 फीसदी की रही। दंतेवाड़ा में 10.35 फीसदी मतदान हुआ। कवासी लखमा के विधानसभा क्षेत्र कोंटा में पिछले चुनाव से करीब चार फीसदी ज्यादा वोट पड़े। बाकी की सभी छह सीटों पर मतदान कम हुआ।

दो अलग-अलग घटनाओं में यूबीजीएल एक जवान शहीद, एक सहायक कमांडेंट घायल

बीजापुर जिले में एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल) का एक गोला दुर्घटनावश फट गया इससे चुनाव सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के एक जवान देवेंद्र कुमार की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब सुरक्षाकर्मियों का दल उसूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गलगम गांव में एक मतदान केंद्र के पास अभियान पर निकला था।

वहीं एक अन्य घटना में बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक सहायक कमांडेंट मनु एचसी घायल हो गया। उनका बायां पैर तथा हाथ घायल हो गया। यह घटना भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के तहत चिहका मतदान केंद्र के पास हुई जब सुरक्षा कर्मियों का एक दल मतदान को देखते हुए इलाके में नक्सल विरोधी अभियान में निकला था।

Category