BIG NEWS: छग में बड़ा कोरोना विस्फोट, 5000 से ज्यादा मरीज मिले, 36 की मौत, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और..

Corona infection in Chhattisgarh, alarming records, Raipur, Durg, Rajnandgaon, death, cremation grounds, government figures, news

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने आज शनिवार को खतरनाक रिकॉर्ड बना दिया है. प्रदेश में आज 5 हजार 818 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई. ये तो वें मरीज है जिनका कोरोना टेस्ट हुआ और वें मरीज जो अब तक टेस्ट कराने सामने नहीं आ पाएं है उनकी संख्या क्या होगी? उसी तरह आज राजधानी में सरकारी आंकड़ों के हिसाब से 9 लोगों की मौत हुई जबकि जमीनी स्तर पर सच्चाई जानना हो तो राजधानी के चार अधिकृत श्मशान घाट में जाकर देखा जा सकता है जहां कोरोना से हुई मरीजों के शव और उसके साथ आए परिजन इंतजार में है कि कब अंतिम संस्कार का नम्बर आएगा. देश और देश मे भयावह स्थिति बनी हुई है.

रायपुर में 2287 मरीज मिले

राजधानी रायपुर में 2 हजार 287 कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में 100 से ज़्यादा मरीज़ मिल रहे हैं. उनको तत्काल कंटेंट मेंट बनाया जा रहा है. वर्तमान में 28 क्षेत्र हैं, जिन्हें कंटेंट मेन ज़ोन घोषित किया जा चुका है. कंटेंटमेंट ज़ोन घोषित करने के लिए तैयारी की जा रही है.

1,172 मरीज ठीक होकर घर लौटे

छत्तीसगढ़ में 40 हजार 875 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है. वहीं 1,172 मरीज़ों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीज़ों की संख्या 3 लाख 23 हजार 201 है. जबकि एक्टिव मरीज़ों की संख्या 36,312 है. दुर्ग व राजनांदगांव में भी चिंताजनक स्थिति दुर्ग जिले में 857 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि दुर्ग में सबसे ज्यादा 10 लोगों की मौत हुई है. राजनांदगांव में 341 लोग कोरोना संकर्मित पाए गए हैं. इन सबको मिलाकर प्रदेश में 3 लाख 63 हजार 796 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

देखें जिलेवार आंकड़ा-

Corona infection in Chhattisgarh, alarming records, Raipur, Durg, Rajnandgaon, death, cremation grounds, government figures, news