रायपुर (khabargali) राजधानी के युवाओं की टीम ने एक गाना तैयार किया है जिसके बोल हैं " बेताबियां" । इस गाने को नोमेश यादव ने अपना स्वर दिया है। गाना गगनदीप और कृतिका पर फिल्माया गया है और पूरे वीडियो को निर्देशित किया अनिश शाह ने । आपको बता दें कि यह रोमांटिक गीत है जिसका फिल्मांकन बहुत ही अच्छे तरीके से किया गया है। आप भी इस वीडियो सॉन्ग का लुफ्त उठाएं और अगर आप कोई गाना अच्छा लगे तो इस वीडियो को लाइक करना ना भूलें।