रायपुर (खबरगली) आषाढ़ एकादशी के पावन अवसर पर तात्यापारा स्थित ऐतिहासिक विट्ठल मंदिर में एक अनुपम और भावविभोर कर देने वाला आयोजन हुआ। महाराष्ट्र मंडल के आजीवन सदस्य डॉ. अजित वरवंडकर और उनके परिवार ने 'मिले सुर हमारा' संस्था के साथ मिलकर पहली बार यहां पारंपरिक पंढरपुर वारी एवं भजन संध्या का आयोजन किया। वारकरी परंपरा के अनुरूप वरवंडकर परिवार के सदस्यों - शशि, शिल्पा, दिलीप, संजीव, मनीषा, वर्षा और डॉ.
- Today is: