नई दिल्ली (खबरगली) दुनियाभर में 2 अरब से ज़्यादा यूज़र्स के साथ व्हाट्सएप पहले ही सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप बन चुका है, और जल्द ही यह 3 अरब यूज़र्स का आंकड़ा छू सकता है. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए व्हाट्सएप लगातार नए-नए फीचर्स रोलआउट करता रहता है. यहां व्हाट्सएप के हालिया अपडेट्स की एक झटपट झलक दी जा रही है:
ग्रुप चैट में अब दिखेगा ‘ऑनलाइन’ इंडिकेटर
अब आपको यह पता चलेगा कि किसी ग्रुप में उस समय कितने लोग ऑनलाइन हैं. हालांकि, यह फीचर यह नहीं बताता कि कौन-कौन ऑनलाइन है – केवल संख्या दिखाई जाती है.