देश-विदेश

रायपुर (खबरगली) देश की एकमात्र कार्टून पत्रिका ने पहली बार रोड सेफ्टी के विषय पर अखिल भारतीय कार्टून प्रतियोगिता आयोजित की है. छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग और रायपुर मोटर डीलर्स एसोसिएशन (राडा) के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में भारी संख्या में प्रविष्टियां आईं थी. कार्टून की गुणवत्ता को देखते हुए जूरी ने प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार को दो दो लोगों में बाँटने का निर्णय लिया. उसी तरह दस विशेष पुरस्कार भी बीस लोगों को दिए जाएँगे.