‘शाहरुख खान देशद्रोही है, गद्दारों जैसा काम किया…,’ बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदने पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य का विरोध

"Shah Rukh Khan is a traitor, he acted like a traitor," Jagadguru Rambhadracharya opposed the purchase of a Bangladeshi player, Khabargali

नई दिल्ली/नागपुर (खबरगली) बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे कथित अत्याचारों के बीच IPL 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदने पर विवाद बढ़ गया है। KKR के सह-मालिक बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अब धार्मिक नेताओं के निशाने पर हैं। जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने शाहरुख को ‘देशद्रोही’ करार देते हुए कहा कि वे हीरो नहीं हैं, उनका कोई चरित्र नहीं है और उनके कार्य हमेशा से देश-विरोधी रहे हैं।

नागपुर में PTI को दिए बयान में रामभद्राचार्य ने कहा, “शाहरुख खान कोई हीरो नहीं हैं। उनका कोई चरित्र नहीं है। इसमें कोई नई बात नहीं है। उनके सारे काम एक गद्दार जैसे रहे हैं। उनके सारे कृत्य हमेशा से देश विरोधी रहे हैं।” उन्होंने इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि बांग्लादेश की जनता और सरकार को याद दिलाना चाहिए कि उनके देश का निर्माण हिंदुओं की मदद से हुआ था।

देवकीनंदन ठाकुर का भी तीखा विरोध

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने शाहरुख खान पर सवाल उठाते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की बेरहमी से हत्या हो रही है, उनके घर जलाए जा रहे हैं और महिलाओं-बेटियों पर अत्याचार हो रहे हैं। ऐसे में कोई टीम मालिक इतना पत्थर दिल कैसे हो सकता है कि उसी देश के क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल करे? उन्होंने KKR मैनेजमेंट से मुस्तफिजुर को टीम से निकालने की मांग की और कहा कि 9.20 करोड़ रुपये की राशि हिंदू पीड़ितों के परिवारों को माफी के रूप में दी जानी चाहिए।

उज्जैन में धार्मिक नेताओं की धमकी

इससे पहले मध्य प्रदेश के उज्जैन में धार्मिक नेताओं ने चेतावनी दी थी कि यदि मुस्तफिजुर रहमान को IPL में खेलने की अनुमति दी गई तो वे मैचों में पिच खराब कर देंगे और प्रदर्शन करेंगे। महावीर नाथ जैसे नेताओं ने कहा कि वे स्टेडियम में घुसकर मैच बाधित करेंगे।

मुस्तफिजुर रहमान का IPL सफर

मुस्तफिजुर रहमान (जन्म: 6 सितंबर 1995, सातारखिरा, बांग्लादेश) बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो अपनी कटर और स्लोअर गेंदों के लिए मशहूर हैं। उन्होंने 2015 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से इंटरनेशनल डेब्यू किया था और उसी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। IPL में वे पहले भी  खेल चुके हैं और 60 मैचों में 65 विकेट ले चुके हैं। KKR ने उन्हें अबू धाबी में हुए मिनी ऑक्शन में 9.20 करोड़ में खरीदा, जो किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी के लिए IPL में सबसे ज्यादा राशि है। यह विवाद बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हालिया हमलों (जिनमें कुछ लिंचिंग की घटनाएं शामिल हैं) के बीच उठा है, जिससे भारत में आक्रोश है। BJP नेता संगीत सोम ने भी शाहरुख को ‘देशद्रोही’ कहा और मुस्तफिजुर को भारत में खेलने नहीं देने की बात कही। वहीं कांग्रेस ने शाहरुख के बचाव में कहा कि यह भारत की बहुलता पर हमला है। KKR और BCCI की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Related Articles