चौरसिया दिवस के रूप में उत्साह से मनी नागपंचमी

Nag Panchami celebrated with enthusiasm as Chaurasia Day, Chaurasia Youth Service Organization organized a huge Mahabhandaara, thousands of poor and devotees took Mahaprasad, Raipur, Khabargali, Chaurasia Seva Trust, Nagvansh, Chhattisgarh, Khabargali

चौरसिया नवयुवक सेवा संगठन ने कराया विशाल महाभंडारा, हजारों गरीबों और श्रद्धालुओं ने लिया महाप्रसाद

रायपुर (खबरगली) चौरसिया सेवा ट्रस्ट नई दिल्ली से संबंध चौरसिया नवयुवक संगठन द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में नागपंचमी पर्व को चौरसिया दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चौरसिया समाज नागवंश से आता है जो नाग बेल यानी पान की खेती की व्यवसाय में पारंपरिक रूप से यह समाज लगा हुआ है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के महाकाली मंदिर आकाशवाणी चौक में चौरसिया नवयुवक संगठन द्वारा आज विशाल महा भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों गरीबों और श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण करके चौरसिया दिवस के उत्सव को हर्षोल्लास से मनाया।इस मौके पर चौरसिया थवाईत तंबोली बरई पंसारी महोबिया समेत समस्त स्वजातीय बंधु बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

महाभंडारा के पूर्व टाइल्स इस पार्क के संचालक श्री दीपक चौरसिया ने सा पत्नी भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया साथ ही नाग देवता की पूजा अर्चना करके स्वजातीय बंधुओ ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्रदेश और देश के विकसित होने की मंगल कामनाएं की, सुख समृद्धि और हर हाथ को का, नारी सशक्तिकरण को लेकर नाग देवता से प्रार्थनाएं की गई।

चौरसिया नवयुवक संगठन की श्री अभिषेक चौरसिया और विनय चौरसिया ने संयुक्त रूप से बताया की नाग पंचमी पर छत्तीसगढ़ में ही नहीं पूरे देश में चौरसिया दिवस के रूप में मनाया जाता है बात चाहे मध्य प्रदेश बिहार उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र की हो चाचू और आज नाग पंचमी पर्व को चौरसिया दिवस के रूप में चौरसिया समाज द्वारा मनाया गया है उन्होंने बताया कि यह समाज आदि अनादि काल से त्रेता युग से तांबूल को लेकर अपनी सेवाएं देता रहा है और अब चौरसिया नवयुवक संगठन द्वारा जरूरतमंदों की सेवा हर संभव रूप से की जाएगी।

चौरसिया दिवस के मुख्य कार्यक्रम में श्री शेखर चौरसिया प्रदीप चौरसिया, अमित चौरसिया, पंकज चौरसिया, करण तंबोल, समेत बड़ी संख्या में सो जाती बंधु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Category