छत्तीसगढ़ के इन जिलों के लिए चेतावनी, 48 घंटे के लिए लू से सतर्क रहने के निर्देश

Warning for these districts of Chhattisgarh, instructions to be alert from heat stroke for 48 hours,khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के चलते अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है. जिसकी वज़ह से लू चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने लू को लेकर प्रदेश के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में अलर्ट भी जारी कर दिया है. जिसमें आगामी 24 घंटे और 48 घंटे को लेकर चेतावनी जारी कर लू से बचने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

इन जिलों को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग ने लू को लेकर जिन जिलों में अलर्ट जारी किया है, उसमें राजनांदगांव, रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, महासमुंद, बेमेतरा , बलौदाबाजार, कांकेर (पश्चिम) और मुंगेली जिलों के एक दो स्थानों में ग्रीष्म लहर जैसी स्तिथि बनने की संभावना है.

Category