
नई दिल्ली (खबरगली) देश में विदाई की ओर से बढ़ रहे मानसून ने मंगलवार को उत्तराखंड व हिमाचल में फिर कहर बरपा दिया। दोनों राज्यों में भारी बारिश के बाद नदियों में उफान आने से 21 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा लोग लापता हैं। उत्तराखंड के देहरादून व आस-पास के क्षेत्रों मंगलवार तड़के बादल फटने से पानी के साथ मलबे का सैलाब आ गया। देहरादून से लेकर ऋषिकेश तक पानी ही पानी नजर आया। नदियों के उफान से 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग लापता हैं।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार टोंस नदी के तेज बहाव में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 15 मजदूर बह गए। रेस्क्यू दलों ने 13 के शव बाहर निकाले। दो को बचा लिया। क्षेत्र में भारी बारिश से जनजीवन ठप हो गया। घरों व मंदिरों में पानी भर गया। क्षेत्र में 21 सड़कों व 13 पुलों को भी कई जगहों पर भारी नुकसान पहुंचा है।
पिथौरागढ़ व नैनीताल में भी एक-एक शव बरामद किया गया। एसडीआरएफ के अनुसार बादल फटने की जगह से विश्वविद्यालय के 200 छात्रों एवं 70 अन्य को बचाया गया। बादल फटने का सबसे अधिक प्रभाव सहस्रधारा, मालदेवता, मंजयड़ा और कार्लीगाड क्षेत्र में रहा।
मंडी से लेकर मुंबई तक हालात बिगड़े
इधर हिमाचल के मंडी जिले में भारी बारिश के साथ भूस्खलन से एक मकान ढह गया। इसमें एक ही परिवार को पांच लोग मलबे में दब गए। यहां तीन की मौत हो गई। रेस्क्यू दलों ने दो लोगों को बचा लिया। वहीं मंडी के दरंग में तेज बहाव में दो लो बह गए। इसमें से एक का शव बाहर निकाला गया। इधर जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में भूस्खलन से राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया। कई क्षेत्रों में भारी बारिश से हालात खराब हो गए। इसी प्रकार से मुम्बई में भारी बारिश से प्रभावित हुई मोनो रेल सेवाएं मंगलवार को भी स्थगित रही।
पश्चिमी राजस्थान से लौटा मानसून
पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड व मेघालय में अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई। हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र व बिहार के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हुई। मानसून पश्चिमी राजस्थान से विदाई ले चुका है और धीरे-धीरे पश्चिम से पूर्व की ओर पीछे हट रह है।
पूर्वोत्तर में जारी रहेगा बारिश का दौर
आने वाले दिनों में राजस्थान, गुजरात, पंजाब व हरियाणा में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं उत्तराखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश, पूर्वोत्तर राज्यों, कर्नाटक से लेकर तमिलनाडु तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।
- Log in to post comments